डीएवी पीजी कॉलेज के पांच छात्र-छात्राओं को मिले स्वर्ण पदक
-हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल (केंद्रीय) विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन आयोजित किया दीक्षांत समारोह, केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक रहे मुख्य अतिथि
देहरादून (dehradun)। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल (केंद्रीय) विश्वविद्यालय (hnb garhwal university) का आठवां दीक्षांत समारोह मंगलवार को ऑनलाइन आयोजित किया गया। दीक्षांत समारोह में डीएवी पीजी कॉलेज (DAV Pg college) के पांच छात्र छात्राओं को स्वर्ण पदक (gold medal) प्रदान किया गया।
विश्वविद्यालय में एमए राजनीति विज्ञान में सर्वाधिक अंक पाने पर डीएवी पीजी कॉलेज की शोभा सिंह और एमए समाजशास्त्र में डीएवी पीजी कॉलेज के राजेंद्र सिंह ने स्वामी रामतीर्थ स्मृति स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं, एमए इतिहास में लक्ष्मी त्रिपाठी, एमए मास कम्युनिकेशन में सचिन पुरोहित और चित्र जोशी को स्वर्ण पदक मिला। ऑनलाइन दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री (central education minister) डॉ रमेश पोखरियाल निशंक (Dr Ramesh pokhriyal nishank) मौजूद रहे।
छात्र छात्राओं की उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ अजय सक्सेना, मुख्य नियंता मेजर अतुल सिंह, डीएसडब्ल्यू डॉ जीवन मेहता, डॉ एसपी जोशी, डॉ डीके त्यागी व मीडिया प्रभारी डॉ हरिओम शंकर ने स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
डीएवी के छात्र विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल
प्राचार्य डॉ अजय सक्सेना ने बताया कि डीएवी कॉलेज के विद्यार्थी अलग-अलग क्षेत्रों न्यायिक सेवा, सिविल, उच्च शिक्षा व समाजसेवा में कॉलेज ही नहीं वरन राज्य का भी नाम रोशन करते रहे हैं। आशा है कि भविष्य में भी डीएवी कॉलेज के विद्यार्थी समाज में मिसाल कायम करते रहेंगे।