Sun. Nov 24th, 2024

गणतंत्र दिवस पर लाल किला कांड का आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार

-दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू सहित चार लोगों पर रखा था एक लाख रुपए का इनाम। गिरफ्तारी के बाद सुद्धू को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

नयी दिल्ली: केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ‘ट्रैक्टर परेड’ के दौरान लाल किले में हुई घटना के आरोपी दीप सिद्धू (Deep Sidhu) को आज गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) संजीव कुमार यादव ने कहा कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने दीप सिद्दू को गिरफ्तार किया। सिद्धू को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। सिद्धू घटना के बाद से फरार चल रहा था।

गिरफ्तारी पर था एक लाख रुपए का इनाम

पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के मामले में अभिनेता दीप सिद्धू तथा तीन अन्य की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की थी। गौरतलब है कि केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों को वापस लेने की किसान संगठनों की मांग के समर्थन में 26 जनवरी को किसानों ने ‘ट्रैक्टर परेड’ निकाली थी। इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़पें हुई थीं।

लाल किले पर फहरा दिया था धार्मिक झंडा

बहुत से प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर चलाते हुए लाल किले तक पहुंच गये। उन्होंने वहां धार्मिक झंडा लगा दिया था। दूसरी तरफ, की ‘ट्रैक्टर परेड’ के दौरान दिल्ली की सीमाओं पर की गई अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती को सोमवार को हटा लिया गया है। पुलिस आयुक्त के निर्देश के बाद विशेष पुलिस आयुक्त (ऑपरेशन और लाइसेंसिंग) मुक्तेश चंदर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी कर्मचारी अपने मंगलवार को अपने तैनाती स्थलों को लौट जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *