देहरादून-ऋषिकेश हाईवे फिर बंद,, रानीपोखरी में अब वैकल्पिक मार्ग भी बहा
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। ऋषिकेश-देहरादून मार्ग पर रानीपोखरी में जाखन नदी ने मंगलवार सुबह फिर रौद्र रूप दिखाया। कुछ दिन पहले नदी पर बना पुल टूटने से हाईवे पर आवाजाही की समस्या बनी हुई है। अब तेज बारिश में वैकल्पिक मार्ग का भी 300 मीटर से ज्यादा हिस्सा आज बह गया है।
गत रविवार शाम को इस वैकल्पिक मार्ग से वाहनों का आवागमन शुरू हुआ था। वैकल्पिक मार्ग के बहने से यहां आवाजाही बंद हो गई है। अब ऋषिकेश, रानीपोखरी, हरिद्वार व देहरादून के बीच वाहनों को अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी। ऐसे में ऋषिकेश-हरिद्वार हाइवे पर फिर यातायात का दबाव बढ़ गया है।
गौरतलब है कि गत 27 अगस्त को रानीपोखरी में जाखन नदी पर बने पुल के दो हिस्से टूट गए थे। डीएम ने नदी में वैकल्पिक मार्ग बनाने, नदी धारा मोड़ने व बाढ़ सुरक्षा काम के लिए विशेष अनुमति दी थी। कच्चा वैकल्पिक मार्ग बन जाने के बाद रविवार को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया था। लेकिन, पहाड़ों में बारिश के बाद मंगलवार अलसुबह जौलीग्रांट की तरफ से वैकल्पिक मार्ग का बड़ा हिस्सा नदी के तेज पानी में बह गया।