दिल्ली हाई कोर्ट ने की ट्विटर की खिंचाई, ट्विटर ने पेश किए थे गलत तथ्य
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rarh news)। दिल्ली हाई कोर्ट ने ग्रीवांस रिड्रेसल ऑफिसर की नियुक्ति के मामले पर ट्विटर की खिंचाई की। ट्विटर ने कोर्ट के सामने गलत तथ्य पेश किए थे, जिस पर कोर्ट ने ट्विटर को लताड़ लगाई।
कोर्ट ने कहा कि अदालत के आदेश को दो हफ्ते हो चुके हैं। ट्विटर कह रहा है कि वह अभी सिर्फ प्रक्रिया में है। जबकि, अदालत की कार्यवाही की तारीख को ध्यान में रखते हुए उसे अधिकारी की नियुक्ति कर देनी चाहिए थी।
कोर्ट ने कहा कि ट्विटर ने खुद अदालत में कहा था कि उसने ग्रीवांस ऑफिसर नियुक्त किया है। लेकिन, अब ट्विटर कह रहा है कि उसने अस्थाई अधिकारी तैनात किया, उसे फौरी तौर पर नियुक्त किया गया। ट्विटर ने अपनी समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि उसने अदालत को भ्रमित नहीं किया। अब वह स्थाई अधिकारी की नियुक्ति की प्रक्रिया में है।
कोर्ट ने कहा कि ट्विटर ने अदालत में गलत जानकारी देकर गुमराह किया है। हालांकि, ट्विटर ने वकील के माध्यम से कहा कि उनकी को भ्रमित करने की कोई मंशा नहीं थी। ट्विटर स्थाई अधिकारी की नियुक्ति की प्रक्रिया की पूरा कर रहा है।