दिल्ली में फिर होगा लॉक डाउन, शादी में 50 लोग ही होंगे शामिल
-दिल्ली सरकार ने लॉक डाउन की अनुमति के लिए केंद्र सरकार को लिखा पत्र, शादी समारोह में भी 200 लोगों की संख्या को घटाकर 50 करने का उप राज्यपाल को दिया प्रस्ताव
शब्द रथ न्यूज। (Shabd rath news)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (delhi) में कोरोना वायरस को रोकने के लिए दिल्ली सरकार (Delhi) government) एक बार फिर से लॉकडाउन (lock down) लगाने की तैयारी कर रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (cm Arvind kejriwal) ने केंद्र सरकार (central government) से दिल्ली में लॉकडाउन लगाने की अनुमति मांगी है। हालांकि, लॉकडाउन चुनिंदा स्थानों पर ही किया जाएगा। वहीं, दिल्ली में शादी में भी अब 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे।
अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को इस संबंध में बयान (Arvind kejriwal said today) दिया। केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार को लॉक डा उन का प्रस्ताव भेजा जा रहा है। केंद्र ने जो गाइडालाइन जारी किए थे, उसमें कहा था कि कोई राज्य सरकार यदि छोटे स्तर पर लॉकडाउन लगाना चाहती है तो उसे केंद्र की अनुमति लेनी होगी। केंद्र को लिखे पत्र में कहा गया है कि यदि किसी बाजार में, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का पालन नहीं किया जा रहा है तो वहां पर बाजार कुछ दिनों को सावधानी के तौर पर बंद करने की दिल्ली सरकार को अनुमति दी जाए।
शादी में 200 नहीं 50 लोग होंगे शामिल
दिल्ली सरकार ने दिल्ली में भीड़ कम करने के लिए भी कदम उठाया है केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में होने वाली शादी में अब सिर्फ 50 लोगों की ही अनमति होगी। पहले 200 लोगों की अनुमति थी।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति को देखते हुए कुछ फैसले लिए गए हैं। पहला यह कि कुछ हफ्ते पहले दिल्ली में कोरोना की स्थिति में जब सुधार हुआ था, तब दिल्ली सरकार ने केंद्र के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में शादियों में 50 से बढ़ाकर 200 लोगों की अनुमति दी थी। उस आदेश को वापस लिया जा था है। अब फिर से 50 लोग ही शादी में शामिल हो सकेंगे। उप राज्यपाल को इसका प्रस्ताव भेजा जा रहा है।