Fri. Nov 22nd, 2024

देहरादून की चेक पोस्ट पर बढ़ेगी कोविड-19 की सैंपलिंग

-डीएम डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने ली एडीएम, एसडीएम व सीएमओ की बैठक, दिए निर्देश

देहरादून (dehradun)। जनपद देहरादून (district dehradun) की सीमा चेकपोस्टों (check post) पर सैंपलिंग (sampling) बढ़ाई जाएगी ताकि अन्य राज्यों से आने वालों में
से कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) लोगों की पहचान हो सके। डीएम (DM) डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव (Dr Ashish Kumar Srivastava) ने इसके निर्देश (order) दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें तत्काल अन्य लोगों से अलग किया जाएगा, जिससे जनपद व राज्य में कोविड-19 संक्रमण फैलने से रोका जा सके। ऐसे लोगों का इलाज कराया जाएगा।

कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम व बीमारी के संक्रमण प्रभावी नियंत्रण के लिए डीएम डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार को एसएसपी, एडीएम, एसडीएम और सीएमओ की बैठक (meeting) ली। डीएम ने कहा कि साप्ताहिक बंदी के दिन व्यापक स्वच्छता अभियान के साथ ही सेनिटाइजेशन किया जाय। साथ ही कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पोस्टर, बैनर, पंपलेट, स्टिकर, मोबाइल सन्देश के माध्यमों से जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया जाए। बैठक में एडीएम प्रशासन अरविंद पांडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनूप कुमार डिमरी भी मौजूद रहे।

साप्ताहिक बन्दी पर डीएम सख्त

बाजारों में साप्ताहिक बंदी को लेकर डीएम ने सख्त रुख अपनाया है। सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि अपने क्षेत्र में साप्ताहिक बन्दी का विशेष ध्यान रखें। तय दिन पर बाजार आवश्यक रूप से बंद होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *