Fri. Nov 22nd, 2024

स्वच्छता सर्वेक्षण: टॉप 100 में देहरादून शहर, हिमालयी राज्यों में उत्तराखंड पहले नंबर पर

-स्वच्छ्ता रैंकिंग में राज्य में प्रथम स्थान पर देहरादून, दूसरे पर रुड़की, तीसरे पर रुद्रपुर, चौथे स्थान पर हल्द्वानी, पांचवे स्थान पर हरिद्वार और छठे स्थान पर काशीपुर रहा है। देहरादून निगम को देशभर में 82वां, रुड़की को 101वां, रुद्रपुर को 257वां, हल्द्वानी को 257वां, हरिद्वार को 285वां और काशीपुर को 342वां स्थान मिला है।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के परिणाम जारी हो गए हैं। उत्तराखंड के निकायों ने इस बार अच्छा प्रदर्शन किया है। सबसे बड़े देहरादून नगर निगम की देश भर में इस बार 82वीं रैंक आई है। जो पिछली बार 124 थी। पहली बार राज्य का कोई निकाय टॉप सौ शहरों में शामिल होने में कामयाब रहा है। शहरी विकास निदेशालय के अनुसार इस बार उत्तराखंड की ओवरऑल रैंकिंग चौथी रही है, हिमालयी राज्यों में उत्तराखंड पहले नंबर पर रहा है।

राज्य से हरिद्वार जिले में शिवालिक नगर पालिका के साथ ही लैंसडाउन और देहरादून कैंट बोर्ड को भी अपने अपनी श्रेणी में पुरस्कार मिले हैं। नगर निगम हल्द्वानी ने देश में 257वां स्थान प्राप्त किया है। वहीं, राज्यों की रैंकिंग में हल्द्वानी नगर निगम इस बार भी चौथे स्थान पर ही है।

ऋषिकेश नगर निगम को 53वां स्थान

शहरी विकास मंत्रालय की ओर से जारी स्वच्छता सर्वेक्षण में ऋषिकेश नगर निगम को साफ-सफाई, कूड़ा प्रबंधन में 53वां स्थान मिला है। पिछली बार 83वां स्थान था, इस बार रैंकिंग में सुधार होने से 30 पायदान नीचे आए यानी कि शहर में इस साल स्वच्छता में सुधार हुआ है। 40 वार्ड के नगर निगम ऋषिकेश की आबादी करीब सवा लाख है।

गंगा टाउन में ऋषिकेश को पांचवा स्थान

तीर्थनगरी ऋषिकेश को गंगा टाउन में पूरे देश में पांचवा स्थान पर रहा है। मेयर अनिता ममगाईं ने बताया कि गंगा किनारे बसें शहरों में ऋषिकेश को पांचवा स्थान मिला है, जो खासी उपलब्धि है। अगले साल इससे ओर बेहतर हो।

मेयर अनिता ममगाईं ने बताया उपलब्धि

मेयर अनिता ममगाईं ने स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत नगर निगम को मिले स्थान को उपलब्धि बताया है। उन्होंने इसका श्रेय निगम अधिकारी और कर्मचारी को दिया है। उन्होंने नगर निगम क्षेत्र के लोगों से स्वच्छता मुहिम में सहयोग करने की अपील की है। मेयर ने उम्मीद जतायी कि स्वच्छता में सामूहिक सहयोग और जनजागरूकता से 2022 में प्रथम आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *