महानगरों के स्टेशन तरह ही चमकेगा देहरादून का रेलवे स्टेशन
-देहरादून रेलवे स्टेशन पुनर्विकास योजना का काम तेजी से चल रहा है। मुख्यमंत्री ने काम की समीक्षा बैठक ली। योजना पूरी होने के बाद रेलवे स्टेशन का पूरी तरह कायाकल्प हो जाएगा।
देहरादून (dehradun)। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत (cm trivendra Singh rawat) ने देहरादून रेलवे स्टेशन (dehradun railway station) पुनर्विकास परियोजना के काम की समीक्षा की। साथ ही रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) के अधिकारियों को समयबद्धता एवं गुणवतत्ता के साथ काम पूरा करने को कहा। आरएलडीए के वाइस चेयरमैन वेद प्रकाश डुडेजा (rlda vice chairman bed Prakash dudeja) ने परियोजना के विकास के संबंध में मुख्यमंत्री को जनकरी दी और 83.5 मीटर ऊंची बिल्डिंग समेत डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) (project report) के लिए मंजूरी मांगी।
गौरतलब है कि देहरादून रेलवे स्टेशन को आरएलडीए और एमडीडीए संयुक्त (rlda and mdda joint work) रूप से विकसित कर रहे हैं। इस संबंध में दोनों संस्थाओं के बीच पिछले साल एमओयू (Mou) साइन किया गया था। पुनर्विकास का उद्देश्य यात्री सुविधा के अनुरूप स्टेशन को अलग-अलग प्रवेश और निकास, फूड आउटलेट्स, अंडरग्राउंड पार्किंग समेत अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ अपग्रेड करना है। बैठक में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के वाइस-चेयरमैन रणवीर सिंह चौहान, उत्तराखंड के आवास सचिव शैलेश बगौली और देहरादून के जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।
रेलवे स्टेशन में होगा रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट
योजना में देहरादून स्टेशन में प्रवेश-निकास के लिए वर्तमान यातायात समस्याओं को दूर किया जाएगा। यात्री-आगंतुक हाई-राइजिंग टॉवर के ऊपर रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट से लगभग एक घंटे में पूरे दून घाटी के 360 डिग्री बर्ड आई व्यू का आनंद ले सकते हैं। यह उत्तराखंड राज्य में अपनी तरह का पहला रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट होगा। प्रस्तावित स्टेशन की लागत स्टेशन के लिए 125 करोड़ व कमर्शियल डेवलपमेंट के लिए 400 करोड़ रुपया होगी।
कैबिनेट की मंजूरी के लिए जाएगा प्रस्ताव
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने एमडीडीए को कैबिनेट की मंजूरी के लिए प्रस्ताव को जनवरी में होने वाली कैबिनेट बैठक में रखने की सलाह दी। रेल भूमि विकास प्राधिकरण के वाइस-चेयरमैन डुडेजा ने कहा कि हमने राज्य सरकार से देहरादून रेलवे स्टेशन की डीपीआर पर जल्द मंजूरी के लिए अनुरोध किया है, ताकि जल्द से जल्द आरएफपी मंगाई जा सके। देहरादून रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास, वैश्विक मानकों के अनुरूप किया जाएगा और यह यात्रियों को सुखद अनुभव प्रदान करेगा। स्टेशन का पुनर्विकास रियल एस्टेट की कीमतों को बढ़ाने के साथ-साथ पर्यटन की क्षमता और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देगा। साथ ही यह सभी स्टेकहोल्डर्स के लिए भी फायदेमंद होगा।