डायट में एडमिशन के लिए डीएलएड की काउंसलिंग शुरू
-राजीव गांधी नवोदय विद्यालय नालापानी देहरादून में डीएल एड काउंसलिंग ही रही है। 641 सीटों के लिए काउंसलिंग 23 अप्रैल तक चलेगी।
शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। राज्य की 13 डायटों में डीएलएड प्रशिक्षुओं के एडमिशन के लिए राजीव गांधी नवोदय विद्यालय नालापानी देहरादून में काउंसलिंग आज से शुरू हो गई है।काउंसलिंग 23 अप्रैल तक चलेगी।
अपर निदेशक एससीईआरटी अजय कुमार नौडियाल ने बताया कि
उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद (उत्तराखंड बोर्ड) के रामनगर कार्यालय ने डीएलएड (डिप्लोमा इन ऐलिमेन्ट्री एजुकेशन) के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। 26 फरवरी को इसका रिजल्ट घोषित किया गया था। अब बोर्ड ने सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग शुरू की है। वर्तमान में 641 सीटों पर काउंसलिंग की जा रही है। काउंसलिंग से संबंधित दिशा-निर्देश एससीईआरटी और रामनगर बोर्ड की वेबसाइट पर भी मौजूद हैं।
नौडियाल ने कहा कि डीएलएड प्रशिक्षुओं को उत्तराखण्ड बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध परिणाम के अनुसार काउंसलिंग में तय तिथि पर उपस्थित होना है। अगले महीने डायटों में एडमिशन की कार्यवाही शुरू हो जाएगी।