Fri. Nov 22nd, 2024

केजरीवाल ने भाजपा को घेरा, आयुष्मान भारत योजना को बताया बड़ा घोटाला

-हरिद्वार में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने आयुष्मान भारत योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि मैं किसी की आलोचना नहीं करना चाहता। लेकिन, ‘आप’ सर्वे करवा सकते हैं कि उत्तराखंड में योजना के तहत कितने लोगों का इलाज हुआ। यह लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक का मेडिकल कवर प्रदान करती है।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। उत्तराखंड की राजनीति में जड़ें जमाने की कोशिश कर रहे आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) ने केंद्र की आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) को लेकर देश\प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा (bjp) सरकारों को घेरते हुए इसे बहुत बड़ा घोटाला बताया है। इसकी तुलना में उन्होंने दिल्ली के स्वास्थ्य ढांचे की खूबियां गिनाईं। केजरीवाल ने कहा कि अगर उतराखंड में ‘आप’ की सरकार बनी तो यहां भी दिल्ली जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

हरिद्वार में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने आयुष्मान भारत योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि मैं अभी किसी की आलोचना नहीं करना चाहता, लेकिन ‘आप’ सर्वे करवा सकते हैं कि उत्तराखंड में योजना के तहत कितने लोगों का इलाज हुआ। यह लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक का मेडिकल कवर प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली में लोगों के लिए सभी बीमारियों का इलाज मुफ्त कर दिया है। अगर आपको किसी बीमारी के इलाज के लिए 60-70 लाख रुपये का बिल मिलता है तो भी दिल्ली सरकार अपने सभी सरकारी अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों में मुफ्त इलाज की सुविधा देगी, फिर आयुष्मान की जरूरत क्यों?

उन्होंने कहा कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों, डिस्पेंसरियों और मोहल्ला क्लीनिकों में जाकर कोई भी व्यक्ति आसानी से मुफ्त इलाज करा सकता है। यहां सभी दवाएं, जांचें और इलाज मुफ्त है। इस व्यवस्था से सभी लोग काफी खुश हैं।

भ्रष्टाचार के अलावा उत्तराखंड को क्या दिया

केजरीवाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने पिछले 20-22 साल में भ्रष्टाचार के अलावा उत्तराखंड को क्या दिया है? कांग्रेस कहती है कि भाजपा का स्टिंग उनके पास है, भाजपा कहती है कांग्रेस का स्टिंग उनके पास है। अगर दोनों के स्टिंग एक-दूसरे के पास हैं तो जिसकी सरकार हैं, वो सजा दें।

उत्तराखंड के लोग बना चुके हैं मन 

रविवार को एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उत्तराखंड के लोग इस बार नई पार्टी को चुनाव में मौका देना चाहते हैं। इस बार उत्तराखंड के लोग मन बना चुके हैं कि राज्य में नई पार्टी को मौका देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *