देहरादून से दिल्ली: 29 मई से नियमित रूप से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मई को नई दिल्ली से वंदे भारत ट्रेन का वर्चुअल उद्घाटन किया था। इसके बाद 26 मई से टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई है। ट्रेन सप्ताह में बुधवार को छोड़कर सभी छह दिन चलेगी।
देहरादून से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा करने के लिए रेलवे ने टिकट बुकिंग की प्रकिया शुक्रवार को शुरू कर दी है। दून से आनंद विहार के बीच चलने वाली यह ट्रेन 29 मई से नियमित रूप से चलेगी। यात्री रेलवे स्टेशनों के काउंटर या फिर आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुक करा रहे हैं। पहले दिन से ही ट्रेन में टिकट को लेकर वेटिंग भी शुरू हो गई है। सबसे अधिक वेटिंग दून से दिल्ली और मेरठ के लिए चल रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मई को नई दिल्ली से वंदे भारत ट्रेन का वर्चुअल उद्घाटन किया था। इसके बाद 26 मई से टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई है। आठ कोच वाली इस अत्याधुनिक ट्रेन में एक्ज़ीक्यूटिव क्लास और चेयर कार कोच को मिलाकर 530 सीटें हैं। ट्रेन सप्ताह में बुधवार को छोड़कर सभी छह दिन चलेगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस में चेयरकार की अपेक्षा एक्ज़ीक्यूटिव क्लास में सफर करने को लेकर अधिक उत्साह नजर आ रहा है। एक्ज़ीक्यूटिव कोच में 104 सीट हैं। इसमें पहले दिन यानी 29 मई को दून से दिल्ली के लिए 15 वेटिंग आ गई है। इसी तरह चेयर कार में 396 सीटें हैं, इसमें 29 मई को दिल्ली के लिए 29 वेटिंग पहुंच गई है। सबसे ज्यादा बुकिंग 4 जून के लिए हुई है। दरअसल, इस 4 जून को रविवार है, इसके चलते 4 जून को ट्रेन में रूड़की से ही वेटिंग शुरू हो गई है।
यह है टिकटों की स्थिति
देहरादून से मुजफ्फरनगर
तिथि एक्ज़ीक्यूटिव क्लास कुर्सी यान कोच
29 मई 15 वेटिंग 41 वेटिंग
30 मई 5 वेटिंग 24 वेटिंग
1 जून 1 वेटिंग 131 सीटें उपलब्ध
2 जून 9 सीटें उपलब्ध 179 सीटें उपलब्ध
3 जून 15 सीटें उपलब्ध 158 सीटें उपलब्ध
4 जून दो वेटिंग 83 सीटें उपलब्ध
देहरादून से दिल्ली आनंद विहार टर्मिनल
तिथि एक्ज़ीक्यूटिव क्लास कुर्सी यान कोच
29 मई 15 वेटिंग 41 वेटिंग
30 मई 5 वेटिंग 24 वेटिंग
1 जून 1 वेटिंग 123 सीटें उपलब्ध
2 जून 9 सीटें उपलब्ध 178 सीटें उपलब्ध
3 जून 15 सीटें उपलब्ध 156 सीटें उपलब्ध
4 जून 2 वेटिंग 71 सीटें उपलब्ध