क्यूआरटी रखेगी विकास योजनाओं पर नजर, दो विकासखंडों में लगेंगे बहुद्देशीय शिविर
देहरादून (dehradun)। राज्य सरकार (state government) की ओर से संचालित विकास योजनाओं (development scheme) का लाभ जनता तक पहुंचे, इसके लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (cm trivendra Singh rawat) ने मुख्यमंत्री त्वरित कार्यवाही टीम (क्यूआरटी) (qrt) गठित की है। टीम विकास कार्यों पर नजर रखेगी और उसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को देगी।
मुख्य विकास अधिकारी नितिका खंडेलवाल (CDO nitika khandelwal) ने बताया कि विकासखंड स्तर पर प्रत्येक सप्ताह न्याय पंचायत/ग्राम पंचायत स्तर पर बहुद्देशीय शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर में विकासखंड व तहसील स्तर के सक्षम अधिकारी मौजूद रहेंगे। जनपद स्तरीय अधिकारी प्रत्येक सप्ताह विकासखंडवार निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। अधिकारी मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण करेंगे। यदि किसी समस्या के समाधान में समय की जरूरत महसूस होती हो तो उस न्यूनतम अवधि का उल्लेख किया जाएगा। दिए गए समय के भीतर समस्या का निस्तारण करना होगा।
आगामी बहुद्देशीय शिविर
-18 दिसम्बर को विकासखंड सहसपुर के पंचायतघर सहसपुर में
-19 दिसम्बर को विकासखंड रायपुर के ग्राम थानों इन्टर कालेज थानों में