खरगे और राहुल गांधी से मिला अच्छा गाइडेंस : देवेंद्र यादव
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। कांग्रेस के उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव ने हाईकमान के साथ उत्तराखंड के नेताओं के साथ हुई बैठक को सफल और मार्गदर्शन करने वाली बताया। यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल और केसी वेणुगोपाल ने जो महत्वपूर्ण मीटिंग उत्तराखंड के संबंध में ली, जिसमें उत्तराखंड के मुख्य लीडर्स मौजूद रहे, सभी ने दिल खोलकर अपनी बातें रखीं। जो हमारी कमियां हैं, उसके बारे में चर्चा की, हमें आगे कैसे चलना है, उसके बारे में चर्चा की। हमें खरगे और राहुल गांधी से बहुत अच्छा गाइडेंस मिला है।
मुझे पूरी उम्मीद है कि 2024 लोकसभा चुनाव का जो रास्ता है, वो इस मीटिंग से मजबूत होकर निकला है। जो सुझाव और प्रोग्राम हमें मिले हैं, उनको मजबूती के साथ उत्तराखंड में लागू करने का कार्यक्रम करेंगे।
उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि आज की बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण थी। रहुल गांधी और खरगे साहब ने बहुत अच्छा गाइड किया। 2024 के लिए हमको क्या करना है। अग्निवीर योजना से उत्तराखंड को जो नुकसान हुआ है, उसको लेकर यात्रा निकाली जाएगी। हाईकमान के निर्देश पर लंबी पदयात्रा पूरे उत्तराखंड में निकाली जाएगी। राहुल गांधी उसमें कुछ दिन प्रतिभाग करेंगे। जबकि, प्रियंका गांधी भी बीच-बीच में प्रतिभाग करेंगी। जल्द ही यात्रा का रोडमैप तैयार किया जाएगा। इसके अलावा अंकिता मर्डर केस और उसमें महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे हैं, इन इशूज को भी अलग से उठाएंगे।
यशपाल आर्य ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष, राहुल गांधी, उत्तराखंड प्रभारी, संगठन महामंत्री वेणुगोपाल के साथ विस्तृत रूप से चर्चा हुई। खुले मंच से हमने अपनी बात कही। निश्चित रूप से खरगे और राहुल गांधी का हमें मार्गदर्शन मिला है। एक रोडमैप तैयार किया है, भविष्य की रूपरेखा तय की है। 2024 का चुनाव जो हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और उसके संदर्भ में हम पूरे प्रदेश में पदयात्राएं करेंगे, हमारे सीनियर लीडर्स उसमें मौजूद रहेंगे, एकजुट होकर हम काम करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने बताया कि दिल्ली में हुई बैठक से कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। आगामी दिनों में होगी वाली पदयात्रा में वह ऊर्जा और उत्साह दिखेगा।