Mon. Nov 25th, 2024

देवप्रयाग के बाद उत्तरकाशी में भी फटा बादल, अफरा तफरी मची

शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो) shabd rath news। टिहरी जनपद के देवप्रयाग में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। बादल फटने के बाद आए मलबे ने आईटीआई की बिल्डिंग के साथ ही कई दुकानें भी बह गई।

देवप्रयाग

टिहरी जिले के दशरथ डांडा पर्वत नामक स्थान पर बादल फटने से देवप्रयाग के शांति बाजार में भरी मलबा आ गया। मलबे से कैन्तुरा स्वीट शॉप, असवाल ज्वेलर्स, कंट्रोल की दुकान, आईटीआई भवन, उसके नीचे जरीन खान की फर्नीचर की दुकान व भट्ट पूजन सामग्री की दुकान तहस नहस हो गई।

उत्तरकाशी

देवप्रयाग थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षतिग्रस्त इमारतों के आसपास के लोगों को मौके से सभी थाना प्रांगण व बस अड्डा प्रांगण में रुकवाया है। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत मौके पर बने हुए हैं। श्रीनगर से एसडीआरएफ की टीम भी रवाना हो चुकी है। अभी तक जनहानि की सूचना नहीं है। दूसरी तरफ, उत्तरकाशी में बादल फटने की सूचना है। हालांकि, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल का कहना है कि उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर पुराना वीडियो वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *