लापरवाही पर डीजीपी अशोक कुमार सख्त, दोषी अधिकारियों को दूरस्थ जनपद में भेजने के निर्देश
-हरिद्वार जेल में कैदियों की निगरानी में लापरवाही का मामला, कुख्यात अपराधी जेल से मोबाइल पर मांग रहा था रंगदारी
देहरादून (dehradun)। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार dgp (Ashok Kumar) ने हरिद्वार के कारागारों (Haridwar jail) में बंद कुख्यात कैदियों की निगरानी में घोर लापरवाही पर नाराजगी जताई है। उन्होंने प्रभारी एसओजी/सीआईयू (dog/ciu) का दूरस्थ जनपद में तबादला (transfer) करने निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक (गढ़वाल) (dig garhwal) को दिए हैं। साथ ही दोषी पुलिस कर्मियों का तबादला भी दूरस्थ जनपदों में करने को कहा है।
गौरतलब है कि एसटीएफ ने जिला कारागार हरिद्वार में बंद कुख्यात कैदी इंतजार उर्फ भूरा (intjar urf bhura) जेल मोबाइल (mobile) फोन का प्रयोग करते पकड़ा था। भूरा हरियाणा निवासी कैदी के परिवार से व्हाट्सएप के माध्यम से रंगदारी मांग रहा था। मामले में एसटीएफ ने कुख्यात भूरा गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।