धर्मपुर विधानसभा सीट: विधायक चमोली जी … कहां है टिहरी पार्क, टिहरी चौक और श्रीदेव सुमन की प्रतिमा
-उनियाल ने विनोद चमोली से सवाल किया कि आपने जो घोषणा टिहरी बांध विस्थापितों से की थी उनका क्या हुआ। आपकी घोषणा थी कि टिहरी पार्क बनेगा, टिहरी चौक बनेगा, विस्थापित क्षेत्र में अमर शहीद श्रीदेव सुमन की प्रतिमा लगेगी, टी एस्टेट बंजारावाला में सामुदायिक भवन को भव्य स्वरूप देंगे। यह घोषणाएं आपने मेयर और फिर विधायक रहते हुए की। लेकिन, 2011 की घोषणा आज तक पूरी नहीं हुई।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। धर्मपुर विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी बीर सिंह पंवार ने गुरुवार को टी-एस्टेट बंजारावाला में विशाल जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में भाजपा के पूर्व सह-मीडिया प्रभारी गिरिराज उनियाल ने वर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी विनोद चमोली को जमकर लताड़ लगाई।
उनियाल ने विनोद चमोली से सवाल किया कि आपने जो घोषणा टिहरी बांध विस्थापितों से की थी उनका क्या हुआ। आपकी घोषणा थी कि टिहरी पार्क बनेगा, टिहरी चौक बनेगा, विस्थापित क्षेत्र में अमर शहीद श्रीदेव सुमन की प्रतिमा लगेगी, टी-एस्टेट बंजारावाला में सामुदायिक भवन को भव्य स्वरूप देंगे। यह घोषणाएं आपने मेयर और फिर विधायक रहते हुए की। लेकिन, 2011 की घोषणा आज तक पूरी नहीं हुई।
विधायक चमोली जी विस्थापित जनता को बताओ। कहां है टिहरी पार्क, कहां है टिहरी चौक, कहां है श्रीदेव सुमन की प्रतिमा और क्या हाल है उस समुदायिक भवन का, जिसे भव्य बनाने की घोषणा आपने की थी। विधायक जी आपने विस्थापितों के साथ मजाक किया है, उनकी भावनाओं से खिलवाड़ किया है। इसका जवाब जनता आपको अबकी बार देगी।
उनियाल के कहा कि जब क्षेत्र में आपने कोई काम ही नहीं किया है तो किस हैसियत से जनता के द्वार पर वोट मांगने जा रहे हैं। अबकी बार जनता आपके छलावे ने नहीं आएगी। बीर सिंह पंवार जैसा कर्मठ, जमीन से जुड़ा हुआ और सच्चा व्यक्ति इस समय धर्मपुर की जनता का बेटा बनकर आ रहा है। अबकी बार जनता पंवार को धर्मपुर का विधायक बनाएगी। बीर सिंह पंवार और गिरिराज उनियाल को बातों का जनता जोरदार नारेबाजी के साथ स्वागत किया।