Fri. Nov 22nd, 2024

धर्मपुर विधानसभा सीट: निर्दलीय प्रत्याशी बीर सिंह पंवार की सभाओं में उमड़ रही भीड़, मुस्लिम समुदाय ने दिया समर्थन

-बीर सिंह पंवार ने आज (सोमवार) भारूवाला, नारायण विहार, सिंगल मंडी, काली मंदिर, कन्हैया विहार, मेहूवाला आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क और जनसभा कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। धर्मपुर विधानसभा सीट में निर्दलीय प्रत्याशी बीर सिंह पंवार (भाजपा के बागी) की जनसभाओं में भारी भीड़ उमड़ रही है। निर्दलीय के रूप में भी उन्हें लोगों का बहुत अच्छा समर्थन मिल रहा है। आज भारूवाला में हुई जनसभा में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शिरकत की और पंवार को समर्थन दिया। पंवार को मिल रहे समर्थन ने धर्मपुर सीट पर चुनाव को रोचक बना दिया है

बीर सिंह पंवार ने आज (सोमवार) भारूवाला, नारायण विहार, सिंगल मंडी, काली मंदिर, कन्हैया विहार, मेहूवाला आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क और जनसभा कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। भारूवाला में बीर सिंह पंवार ने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की राजधानी में होते हुए भी आम नागरिकों को विकास से दूर रखा गया। पूरी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की हालत दयनीय‌ है। नालिया बंद पड़ी हैं, कारगी चौक में भाजपा प्रत्याशी ने कूड़ादान बनाया। जिसमें शहर का कूड़ा यहां पर डाला जाता है, जिससे आसपास के लोगों में काफी आक्रोश है।

भाजपा – कांग्रेस के प्रत्याशी ‘चेहरा बड़ा काम छोटे’

पंवार ने भाजपा के विनोद चमोली और कांग्रेस के दिनेश अग्रवाल दोनो पर सवाल उठाते हुए कहा कि इनके अनुभव का जनता को क्या करना है, जब उन्होंने क्षेत्र में कोई काम ही नहीं किया। इनके लिए तो यही कहा जा सकता है कि चेहरा बड़ा काम छोटे। इन लोगों को मात्र पार्टी के नाम पर वोट मिल रहा है। इस बार जनता इनको सबक सिखाए कि सिर्फ पार्टी के नाम पर वोट नहीं मिलेगा। बल्कि, काम करने वाले व्यक्ति को धर्मपुर की जनता अपना समर्थन व वोट देगी।

विनोद चमोली और दिनेश अग्रवाल ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में काम किया तो बताएं

उन्होंने कहा कि दिनेश अग्रवाल मंत्री रहते‌ हुए भी क्षेत्र का कोई विकास नहीं कर पाये‌। वहीं, विनोद चमोली ने महापौर के बाद विधायक रहते‌ हुए भी‌ धर्मपुर विधानसभा में कोई काम नहीं किया। इन दोनों ने यदि कोई काम धरमपुर विधानसभा क्षेत्र ने किया गई ती जनता को बताएं। लेकिन, उनके पास बताने ये लिए कुछ नहीं है, इसलिए विभिन्न क्षेत्रों में जनता से मुंह छिपाते फिर रहे हैं।

विनोद चमोली और दिनेश अग्रवाल धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के निवासी ही नहीं

भाजपा के विनोद चमोली और कांग्रेस के दिनेश अग्रवाल दोनों ही धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के निवासी नहीं है, तो उन्हें इस विधानसभा के लोगों का दर्द क्यों महसूस होगा। यही वजह है कि वह क्षेत्र के विकास में कोई रुचि नहीं लेते। जनता त्रस्त है। यह दोनों सिर्फ अपना विकास करते हैं। क्षेत्र में समस्यायें जब की तस हैं। इन्होंने मतदाताओं को छला है। यह दोनों मलिन बस्तियों को मालिकाना हक नहीं दिला पाए। जबकि, इनके घोषणा पत्र में हर बार मलिन बस्तियों के नियमितीकरण की बात होती है। आज तक उनको मालिकाना हक नहीं दिला पाए। पंवार ने कहा कि धर्मपुर विधानसभा में इस समय नेता नहीं, बेटा चाहिए।

कोरोनाकाल में घरों में ‌दुबके‌ रहे विनोद चमोली और दिनेश अग्रवाल

भाजपा के पूर्व महानगर सह मीडिया प्रभारी गिरिराज उनियाल ने विनोद चमोली व दिनेश अग्रवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि कोरोनाकाल में यह दोनों अपने-अपने घरों में ‌दुबके‌ रहे। घर के बाहर एक तख्ती लटका रखी थी‌ कि कोरोना की वजह से मुलाकात नहीं हो पाएगी। जनता के बीच में नहीं आए। उनियाल ने चमोली से सवाल किया कि टिहरी ‌विस्थापितों के साथ 2011 में जो आपने कुछ घोषणाएं की थी, उनका क्या हुआ। जिसमें उन्होंने कहा था कि टिहरी चौक, टिहरी पार्क, श्रीदेव सुमन की प्रतिमा, बंजारावाला के सामुदायिक भवन का निर्माण करना आदि, इनमें से एक भी घोषणाओं पूरी नहीं कर पाए। चुनाव के समय विनोद चमोली एमडीडीए व नगर निगम के कामों को अपना बता रहे हैं। रातों-रात उनके काम पर अपना बोर्ड लगवा रहे हैं। ‌

मुस्लिम समुदाय ने पंवार को दिया समर्थन

पंवार के समर्थन में भारूवाला में हुई जनसभा में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी हिस्सा लिया और पंवार को समर्थन दिया। पंवार के समर्थन में जगह-जगह मातृशक्ति युवा शक्ति अलग-अलग क्षेत्रों में प्रचार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *