धर्मपुर विधानसभा सीट: निर्दलीय बीर सिंह पंवार समर्थकों का काफिला राष्ट्रीय पार्टियों को दे रहा टक्कर
– बीर सिंह पंवार ने आज विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर जाकर प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने कन्हैया विहार में जनसभा को भी संबोधित किया। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पंवार भाजपा के प्रत्याशी विनोद चमोली और कांग्रेस के प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल पर हमलावर रहे। जबकि, भाजपा के खिलाफ बोलने से बचते रहे।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। निर्दलीय प्रत्याशी बीर सिंह पंवार (भाजपा के बागी) ने शुक्रवार को (आज) देहराखास, पथरीबाग, कन्हैया विहार, मोहब्बेवाला आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया और अपने पक्ष में बल्ला चुनाव चिन्ह पर मतदान करने की अपील की। पंवार के साथ बड़ी संख्या में मातृशक्ति और युवा शक्ति चुनाव प्रचार में लगे हैं। पंवार समर्थकों का काफिला राष्ट्रीय पार्टियों को टक्कर दे रहा है। विधानसभा सीट पर पहली बार किसी निर्दलीय प्रत्याशी के साथ समर्थकों का इतना बड़ा हुजूम चल रहा है।
पंवार ने कन्हैया विहार में जनसभा को भी संबोधित किया। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पंवार भाजपा के प्रत्याशी विनोद चमोली और कांग्रेस के प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल पर हमलावर रहे। जबकि, भाजपा के खिलाफ बोलने से बचते रहे। पंवार ने कहा विनोद चमोली और दिनेश अग्रवाल धर्मपुर विधासभा सीट पर विधायक रह चुके हैं। लेकिन, उन्होंने एक भी यादगार काम क्षेत्र में नहीं किया। हालात यह हैं कि विधायक एमडीडीए और नगर निगम के काम को अपना बताकर चुनाव प्रचार में जनता से झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि विधायक ने क्षेत्र में काम किया है तो उनका विरोध क्यों हो रहा है? इसका जवाब उन्हें देना चाहिए।
पंवार को निरन्तर मिल रहा समर्थन
पंवार समर्थक अलग-अलग टोलियां बनाकर अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं के पास जा रहे हैं। कल टिहरी बांध विस्थापित समिति ने उन्हें अपना पूरा समर्थन दिया। इससे पूर्व सोमवार को आम आदमी सेना ने भी अपने समर्थन देने की घोषणा की।
पंवार ने तेज किया प्रचार
पंवार ने पूरी ताकत के साथ प्रचार कार्य को और तेज कर दिया है। सुबह 8 बजे से रात 11:00 बजे तक निरंतर जनसंपर्क में लगे हुए हैं।
संपर्क के दौरान आज उनके साथ अनिल डोभाल, गिरिराज उनियाल, रमेश थपलियाल, उस्मान, कांता भंडारी, रजनी नेगी, सरस्वती उनियाल, अर्चना रावत, रजनी पुंडीर, किरन रावत, सुषमा भट्ट, सुशीला रावत, अंजू नेगी, अरुणा नेगी, शकुंतला रावत, डॉली, कामिनी रावत, लक्ष्मी ठकुरी, पुष्पा नौटियाल, आशा गुसाईं, पूजा फरासी आदि मौजूद रहे।