कालेजों में बिना सहमति पत्र, सेनिटाइजर व मास्क के नहीं होगी इंट्री, एसजीआरआर में हुई मीटिंग
-15 दिसंबर से राज्य में डिग्री कालेज खुल रहे हैं। एसजीआरआर पीजी कालेज में व्यवस्था बनाने को लेकर बैठक आयोजित की गई। फिलहाल कुछ ही कक्षाएं खुलेंगी।
देहरादून (dehradun)। कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के बाद पहली बार राज्य में डिग्री कालेज खुलने (digree college) जा रहे हैं। 15 दिसंबर से सरकार ने कालेज खोलने का निर्णय लिया है। कालेज खोलने को लेकर एसजीआरआर पीजी कालेज (Sgrr of college) में शनिवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि छात्र-छात्राओं (students) को अभिभावक के सहमति पत्र के बाद ही कालेज में आने दिया जाएगा। उन्हें खुद का सेनिटाइजर लाना होगा और मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इन तीनों का पालन न करने पर कालेज में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
एसजीआरआर पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो वीए बौड़ाई ने बताया कि महाविद्यालय में कोविड-19 के संबंध में दिये गये दिशा-निर्देश के तहत तैयारी की गयी है। महाविद्यालय प्रशासन कॉलेज खोलने के लिए तैयार है। कॉलेज में अभी केवल बीएससी प्रथम व पंचम सेमेस्टर ओर एमएससी तृतीय सेमेस्टर की प्रायोगिक कक्षाओं का ही आयोजन किया जाएगा। इसके लिए अलग समय सारिणी बनायी जायेगी। समय सारिणी बनाने के लिए विज्ञान विभाग के अध्यक्षों के समिति बनाई गयी है। समिति बहुत जल्द इस समय सारणी को कॉलेज की वेबसाइट पर अपलोड कर देगी।कॉलेज में प्रो मधु डी सिंह के नेतृत्व में कोविड-19 सेल की भी स्थापना की गयी है। बैठक ने प्राचार्य प्रो वीए बौड़ाई, मुख्य नियंता डॉ एचवी पंत, मेजर प्रदीप सिंह, डॉ संदीप नेगी, डॉ राकेश ढौंडियाल, डॉ मनोज पुरोहित, डॉ पूनम शर्मा, डॉ आनंद राणा, डॉ दीपाली सिंघल व प्रोक्टोरियल बोर्ड के सदस्य मौजूद रहे।
6 फिट की दूरी होगी जरूरी
बैठक में निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक छात्र-छात्रा अपने माता-पिता या अभिभावकों से ‘अभिभावक अनुमति पत्र’ भरकर कॉलेज में जमा कराना होगा। इसमें छात्र को कॉलेज भेजने की उनकी ओर से अनुमाति होगी। प्रत्येक छात्र-छात्रा को कॉलेज यूनिफॉर्म, कॉलेज पहचान पत्र व व्यक्तिगत सैनिटाइजर के साथ ही कॉलेज में प्रवेश मिलेगा। कालेज में पूरे समय मास्क लगाना अनिवार्य होगा। साथ ही 6 फिट की दूरी के नियम का अनुपालन भी करना होगा।