Fri. Nov 22nd, 2024

डीएलएड प्रशिक्षित शिक्षा निदेशक से मिले, नियुक्ति के लिए विशेष प्रावधान की मांग

देहरादून। उत्तराखंड के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) से द्विवर्षीय डीएलएड प्रशिक्षितों के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को शिक्षा निदेशक से मुलाकात की। उन्होंने निदेशक से नियुक्ति के लिए विशेष प्रावधान करने की मांग की। वहीं, शिक्षा निदेशालय में आज भी जारी रहा।
प्रशिक्षितों ने कहा कि पिछले 9 महीने से नियुक्ति की मांग को लेकर बीटीसी प्रशिक्षित आंदोलनरत हैं। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे बार-बार नियुक्ति का आश्वासन दे रहे हैं, वह कहते हैं कि आप लोग योग्य हैं, इसलिए नियुक्ति का पहला अधिकार आपका ही है। बावजूद इसके नियुक्ति नहीं की जा रही है। प्रशिक्षितों ने कहा कि निदेशालय की ओर से इस दिशा में प्रशिक्षितों के हित को संरक्षित करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उत्तराखंड में होने वाला डीएलएड बीटीसी प्रशिक्षण किसी भी राज्य में होने वाले डीएलएड से भिन्न है। उत्तराखंड में शिक्षा विभाग द्वारा मात्र 50 सीटों पर प्रत्येक जनपद की आवश्यकता के अनुरूप प्रशिक्षण के लिए चयन किया जाता है। साथ ही प्राथमिक सहायक अध्यापक सेवा नियमावली से चयन किया जाता है। धरना देने वालों में रंजीत असवाल, गंभीर, दीपक रावत, मुकेश, रजत, मानवेंद्र, अरविंद, अजय कुमार, संदीप, नीतीश चमोली आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *