Fri. Nov 22nd, 2024

डीएलएड प्रशिक्षित बोले, नियुक्ति का रास्ता हुआ साफ, अब जल्दी करे सरकार

-नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति पर लगी रोक हटी, शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने कोर्ट के आदेश के अध्ययन करने की बात कही

द्विवर्षीय डीएलएड प्रशिक्षित एक सूत्री नियुक्ति की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय में दे रहे हैं धरना, आज धरना प्रदर्शन का 11वां दिन

देहरादून। नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने कोर्ट के आदेश का अध्ययन की बात कही है। वहीं, शिक्षा निदेशालय में धरना दे रहे डीएलएड प्रशिक्षितों ने कहा कि प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती पर लगा स्टे कोर्ट ने हटा दिया है। अब नियुक्ति के रास्ते में कोई अड़चन नहीं है, इसलिए सरकार जल्द से जल्द प्रशिक्षितों को प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति दे।

प्रशिक्षितों ने कहा कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से द्विवर्षीय डीएलएड प्रशिक्षित एक सूत्री नियुक्ति की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय में धरना दे रहे हैं। गुरुवार को आज 11वें दिन भी जारी है।

आज प्रशिक्षित अपर शिक्षा निदेशक वीएस रावत से भी मिले और नियुक्ति देने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक विभाग उनकी मांग पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं करता, तब तक धरना जारी रहेगा। धरना देने वालों में सोनिया, अमित अरोड़ा, गंभीर सिंह, रविंद्र प्रसाद, दीपक सिंह, नवीन सिंह, नितिन रावत, मानवेंद्र भंडारी, गौरव रावत, रंजीत असवाल, अरविंद, अंकुश शाह, संदीप थपलियाल, अमित, मुकेश चौहान आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *