डीएलएड प्रशिक्षित शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे से मिले, आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन कराने की मांग
-शिक्षा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द प्राथमिक शिक्षक भर्ती शुरू करने के आदेश दिये।
देहरादून (Dehradun)। डायट डीएलएड प्रशिक्षितों का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को सचिवालय में शिक्षा मंत्री (education minister) अरविंद पांडे (Arvind Pandey) से मिला। उन्होंने शिक्षक भर्ती (teachers appointment) प्रक्रिया के आवेदन ऑनलाइन करवाने की मांग रखी। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष पवन मुस्यूनी, प्रदेश सचिव श्वेता राजपाल, प्रकाश रानी, सपना विश्वकर्मा व मदन सिंह फर्त्याल शामिल थे।
शिक्षा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द प्राथमिक शिक्षक भर्ती शुरू करने के आदेश दिये। उन्होंने प्रशिक्षितों को आश्वस्त किया कि इस भर्ती प्रक्रिया में सरकारी डायट से डीएलएड किया हुआ कोई भी प्रशिक्षित नियुक्ति से वंचित नहीं रहेगा। प्रतिनिधिमंडल ने नयी भर्ती प्रकिया में जनपदवार हजारों आवेदन से होने वाली लेटलतीफी पर चिंता जाहिर की।
शिक्षा निदेशालय परिसर में 39 दिन से धरना दे रहे डायट डीएलएड प्रशिक्षितों को पवन मुस्यूनी (Pawan musuni) ने शिक्षा मंत्री के साथ हुई वार्ता की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विभाग के उच्च अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन और काउंसिलिंग करवाने के लिए प्रत्यावेदन दिया जायेगा। इससे भर्ती प्रक्रिया में अनावश्यक देरी नहीं होगी। इस अवसर पर रंजीत असवाल, संदीप थपलियाल, भूपेंद्र नाथ गोस्वामी, विजय बिष्ट, प्रकाश रानी, श्वेता राजपाल, सपना विश्वकर्मा, मदन फर्त्याल, धीरेन्द्र खाती, राजेन्द्र भट्ट पंकज डंगवाल, सुरेश चंद्र रिखाड़ी आदि मौजूद रहे।