अटल उत्कृष्ट विद्यालय के उद्घाटन पर डीएलएड प्रशिक्षितों ने की नियुक्ति की मांग
-डायट डीएलएड प्रशिक्षितों का प्रशिक्षण 2019 में पूरा हो गया था। लेकिन, 18 महीने से भी अधिक समय होने के बावजूद उन्हें नियुक्ति नहीं मिली।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। हरेला उत्सव पर प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 को जल्द पूरा करवाने की मांग को लेकर डीएलएड प्रशिक्षित शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय से मिले। पांडेय ने डीएलएड प्रशिक्षितों को जल्द नियुक्ति का आश्वासन दिया।
डायट डीएलएड संघ का प्रतिनिधिमंडल गौरा देवी पर्यावरण जनजागरण यात्रा एवं अटल उत्कृष्ट विद्यालय के उद्घाटन के अवसर पर आज राजकीय इंटर कालेज सहसपुर में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय, विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुंडीर व पूर्व सांसद बलराज पासी से मिला। प्रशिक्षितों ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती में आये गतिरोधों व न्यायालय में लंबित सभी मुद्दों को अर्जेंसी लगाकर अतिशीघ्र समाधान कर डायट डीएलएड प्रशिक्षितों को नियुक्ति देने की मांग की। शिक्षा मंत्री ने त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि जल्द ही उनकी नियुक्ति में आई सभी अड़चनों को दूर किया जाएगा।
गौरतलब है कि डायट डीएलएड प्रशिक्षितों का प्रशिक्षण 2019 में पूरा हो गया था। तब से लगातार प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। लेकिन, 18 महीने से भी अधिक समय होने के बावजूद उन्हें नियुक्ति नहीं मिल पाई है।
शिक्षा मंत्री से मुलाकात करने वालों में दीक्षा राणा, दीपिका, मुकेश चौहान, नवीन कंडियाल, ईशांत, अनूप, विक्रांत, शैलेन्द्र आदि शामिल थे।