शिक्षा मंत्री जी प्लीज वादा निभाओ, शिक्षा निदेशालय में छुट्टी के दिन भी प्रशिक्षितों का डेरा
-नियुक्ति की मांग को लेकर डीएलएड प्रशिक्षितों का शिक्षा निदेशालय में धरना शनिवार को 27वें दिन भी जारी रहा। निदेशालय में प्रकाश रानी, स्वाति, वीरेंद्र लोहानी और सुरेश रिखाडी क्रमिक अनशन पर रहे
देहरादून (dehradun)। प्राथमिक विद्यालयों (primary school) में नियुक्ति (appointment) की मांग को लेकर डीएलएड प्रशिक्षित (dled trend) छुट्टी के दिन भी शिक्षा निदेशालय में डटे हुए हैं। प्रशिक्षितों का कहना है कि शिक्षा मंत्री (education minister) अरविंद पांडे (Arvind pandey) ने उन्हें नियुक्ति का आश्वासन दिया था, इसलिए प्रशिक्षित शिक्षा मंत्री से विनती कर रहे हैं कि प्लीज अपना वादा पूरा करिए।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों से डीएलएड (बीटीसी) प्रशिक्षितों का नियुक्ति की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय में धरना शनिवार को 27वें दिन भी जारी रहा। निदेशालय में प्रकाश रानी, स्वाति, वीरेंद्र लोहानी और सुरेश रिखाडी क्रमिक अनशन पर रहे।
प्रशिक्षित प्रकाश रानी (Prakash Rani) ने कहा कि वह मंत्री जी की विधानसभा क्षेत्र से हैं। बहुत बार शिक्षा मंत्री मिलने पर उन्हें सिर्फ आश्वासन ही दिया है। लेकिन, आज तक शिक्षा मंत्री ने अपना वादा पूरा नहीं किया। प्रशिक्षितों की मांग है कि उन्हें जल्द से जल्द नियुक्ति दी जाय। प्रशिक्षितों ने कहा कि डायट डीएलएड प्रशिक्षितों की नियुक्ति को लेकर शिक्षा विभाग उदासीन बना हुआ है। धरना-प्रदर्शन के माध्यम से विभाग और मंत्रालय को जगाने की कोशिश प्रशिक्षित कर रहे हैं। धरना देने वालाे में मनीष जोशी, कैलाश, राहुल, नदीम, धर्मेंद्र, धीरेंद्र, सपना, संदीप, पंकज, आशीष आदि प्रशिक्षित मौजूद रहे।