डायट डीएलएड प्रशिक्षितों को समर्थन देने शिक्षा निदेशालय पहुँचे किच्छा विधायक
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 को पूर्ण करने की एक सूत्रीय मांग को लेकर दो सप्ताह से अधिक समय से निदेशालय में धरनारत डायट डीएलएड प्रशिक्षित आज भारी बारिश में भी डटे रहे। बारिश से धरनास्थल पूरी तरह पानी से भर गया। बारिश के बीच निदेशालय पहुँचे भाजपा के किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने बेरोजगार प्रशिक्षितों समस्या की विभाग के सामने रखी। महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि मामला उच्च न्यायालय में लंबित है जिसकी सुनवाई आगामी एक सितंबर को होना तय है। विभाग प्रयासरत है कि कोविड व अन्य विपरीत परिस्थितियों से बचाते हुए प्राथमिक शिक्षक भर्ती को पूर्ण किया जा सके।
विधायक शुक्ला ने कहा कि वे इस विषय में मुख्यमंत्री और माननीय शिक्षा मंत्री से व्यक्तिगत रूप से चर्चा करेंगे। ताकि, मामले को आगामी विपरीत परिस्थितियों जैसे कोविड की तीसरी लहर या आचार संहिता आदि से बचाते हुए तीव्रता के साथ निस्तारण किया जा सके। विधायक द्वारा प्रशिक्षितों से धरना न करने अपील पर प्रदेश सचिव हिमांशु जोशी द्वारा विधायक को अपनी एक सूत्रीय मांग याद दिलाते हुए कहा कि प्रशिक्षित हताश व परेशान होकर धरना करने को मजबूर हुए हैं। धरना के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं है। जब तक नियुक्ति की मांग को सरकार द्वारा पूर्ण नहीं किया जाता, तब तक धरना स्थल पर डटे रहेंगे। आज क्रमिक अनशन पर बैठने वालों में दीक्षा राणा, मन्नू, सरोज, अजय कुमार, अमित शर्मा बैठे।