डीएलएड प्रशिक्षितों ने शिक्षा मंत्री को बोला थैंक्यू… बांटी मिठाइयां..धरना समाप्त
-प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के खाली पदों के लिए 20 नवम्बर तक जारी होगा विज्ञापन, प्रशिक्षितों ने कहा कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने तय समय सीमा के अंदर किया अपना वादा पूरा
देहरादून (dehradun)। शिक्षा निदेशालय (education directed) में 43 दिनों से नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलनरत डायट डीएलएड प्रशिक्षितों (dled trend) का धरना मंगलवार को समाप्त हो गया। उन्होंने नियुक्ति के आदेश जारी होने पर आंदोलन समाप्त (protest ended) करने की घोषणा की। खुशी का इजहार करते हुए प्रशिक्षितों ने शिक्षा मंत्री (education minister) अरविंद पांडे (Arvind Pandey) का धन्यवाद करते हुए मिठाइयां बांटी। प्रशिक्षितों ने कहा कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने तय समय सीमा के अंदर अपना वादा पूरा कर दिया है।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पवन मुस्यूनी ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को प्राथमिक शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करनेके आदेश दिए हैं। इसके बाद प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जनपदों के जिला शिक्षा अधिकारियों (प्राथमिक) को 20 नवंबर तक रिक्त पदों पर विज्ञापन जारी करने को आदेश जारी कर दिए हैं।
संगठन के मीडिया प्रभारी (spokesmen) अमित मैंदोली (Amit maindoli) ने बताया कि शासन ने सभी रिक्त पदों पर भर्ती करने को कहा है। विश्वास करते हैं कि राजकीय डायटों से प्रशिक्षित कोई भी डायट डीएलएड प्रशिक्षित इस भर्ती प्रक्रिया में नियुक्ति पाने से नहीं छूटेगा। इसलिए उम्मीद की जाती है कि भर्ती प्रक्रिया जल्द आनलाइन माध्यम से संपन्न हो।
इस अवसर पर रंजीत असवाल, मदन फर्त्याल, श्वेता राजपाल, प्रकाश रानी, संजय खोलिया, मुकेश चौहान, शुभम पंत, गौरव यादव, अरविंद नेगी, भूपेंद्र नाथ, अमित अग्रवाल, धर्मेंद्र, मानवेंद्र भंडारी, देवेश जोशी, कनिष्क, मनीषा चौहान, भानु प्रताप सिंह, विनीता, दीपक बिष्ट, दीक्षा राणा, गौरव रावत, गजेंद्र सिंह, सुरेश रिखाडी सहित अन्य प्रशिक्षित मौजूद रहे।