शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को प्रशिक्षितों ने बांधी राखी, नियुक्ति की दिलाई याद
-डायट डीएलएड (बीटीसी) प्रशिक्षित आज 18वें दिन भी धरने पर डटे रहे। डायट डीएलएड (बीटीसी) महिला प्रशिक्षितो ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को राखी बांधकर जल्द नियुक्ति देने की मांग की।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। डायट डीएलएड (बीटीसी) प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं ने आज राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे से मुलाकात की। महिला प्रशिक्षितों ने गत वर्ष की तरह शिक्षा मंत्री को राखी बांधी। प्रशिक्षितों ने उन्हें नियुक्ति की याद दिलाई और जल्द नियुक्ति देने की मांग की।
शिक्षा मंत्री ने सभी प्रशिक्षितों को आश्वस्त किया कि वह अपनी तरफ से भर्ती पूर्ण कराने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। जल्द ही प्राथमिक शिक्षक भर्ती पूर्ण करके राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को पूर्ण करेंगे। गौरतलब है कि हो प्राथमिक शिक्षक भर्ती से संबंधित मामलों पर एक सितंबर को नैनीताल हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार उसी दिन को सभी केसों का निस्तारण करने का प्रयास करेगी।
प्रशिक्षितों ने चलाया पोस्टर अभियान
डाइट डीएलएड (बीटीसी) संघ ने देहरादून के करणपुर में पोस्टर अभियान चलाया। उन्होंने विभिन्न कोचिंग संस्थाओं के बाहर अपनी भर्ती से संबंधित पोस्टर चिपकाए। प्रशिक्षित अनूप ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने डायट डीएलएड प्रशिक्षितों के प्रति हमेशा सकारात्मक रवैया अपनाया है। लेकिन, विभागीय लेटलतीफी हमेशा बाधक बन रही है।