काउंसलिंग में डायट डीएलएड प्रशिक्षितों ने किया प्रदर्शन, शिक्षा निदेशालय तक निकाली रैली
– डॉयट से 2017-19 बैच के प्रशिक्षित नियुक्ति की कर रहे हैं मांग
शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। उत्तराखंड जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों से 2017-19 के द्विवर्षीय डीएलएड बीटीसी प्रशिक्षितों ने नियुक्ति की मांग को लेकर सोमवार को प्रदर्शन किया। प्रशिक्षितों ने जल्द से जल्द नियुक्ति देने की मांग की।
शिक्षा विभाग ने डीएलएड के नए बैच के लिए राज्य स्तरीय काउंसलिंग राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून में आज से शुरू कर दी है। इसी मौके पर 2017-19 के प्रशिक्षितों का भविष्य अंधकार में रखने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उसके बाद राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून से शिक्षा निदेशालय तक रैली निकाली गई।
मुकेश चौहान ने कहा कि नियुक्ति की मांग को लेकर प्रशिक्षित दो बार शिक्षा निदेशालय में धरना दे चुके हैं। विभाग ने विज्ञप्ति निकाली। लेकिन, वह कोर्ट की भेंट चढ़ गई। विभाग की ओर से नियुक्त वकील के मजबूती से पैरवी न करने के कारण डाइट डीएलएड प्रशिक्षितों का भविष्य अंधकार में चला गया है
दीक्षा राणा ने कहा कि हम उन अभ्यर्थियों को जागरूक करने और चेताने में आए हैं, जिन्होंने हाल ही में प्रतियोगी परीक्षा पास की है और सुरक्षित भविष्य के सपने को लेकर डीएलएड बीटीसी की काउंसलिंग के लिए आ रहे हैं। प्रदर्शन में प्रकाश दानू, दीपक बिष्ट, नवीन, रंजीत, मनु सरोज, अमित, नितिन, मानवेंद्र, अजय, अनूप सहित अन्य प्रशिक्षित शामिल रहे।