Sat. Nov 23rd, 2024

मजदूर और कर्मचारी बिना बताए देहरादून से बाहर नहीं जाएंगे

देहरादून। जनपद देहरादून की कम्पनियों व फैक्ट्रियों में काम करने वाले कर्मचारी और मजदूर अब बिना बताए जनपद से बाहर नहीं जा सकते। बिना बताए दूसरे जनपद में जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके आदेश जिला प्रशासन ने जारी किए हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए पहले बाहरी जनपदों से देहरादून आने वालों पर ही सख्ती की जा रही थी। अब जनपद से बाहर जाने वालों पर भी सख्ती के आदेश जारी हुए हैं। फिलहाल यह आदेश केवल प्राइवेट कम्पनियों व फैक्ट्रियों में काम करने वाले कर्मचारी व मजदूरों के लिए ही है। जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए यह आदेश जारी किया गया है। यदि कर्मचारी व मजदूर जनपद से बाहर जाते हैं तो उन्हें इसकी सूचना संबंधित एसडीएम, थाना प्रभारी या एडीएम को देनी होगी। यह आदेश जनता की सुरक्षा को देखते हुए जारी किया गया है। इसका पालन अनिवार्य रूप से करना आवश्यक है। इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इस सम्बन्ध में जब तक नए आदेश जारी नहीं होते यह लागू रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *