जब डीएम डॉ आशीष कुमार ने की धान की कटाई..
-जिलाधिकारी (dm) डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव (Dr Ashish Kumar shrivastav) ने शुक्रवार को मेहूंवाला माफी गांव में मुख्य फसलों की उपज का किया अनुमान सर्वेक्षण
-जनपद देहरादून (district dehradun) के मैदानी क्षेत्रों में 110 राजस्व ग्रामों (villages) में धान की फसल की कटिंग किया जाएगा प्रयोग
देहरादून। जिलाधिकारी (dm) डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव (Dr Ashish Kumar shrivastav) ने शुक्रवार को मेहूंवाला माफी गांव में दो अलग-अलग स्थानों पर खेतों में मुख्य फसलों की उपज के अनुमान सर्वेक्षण किया। इस दौरान डीएम (dm) खुद दरांती लेकर धान (paddy) की कटाई करने लगे। उन्होंने कुछ धान काटकर दिखाई।
उन्होंने कहा कि अन्नदाता (farmer) सबसे बड़ा होता है। मानव से लेकर सभी प्रकार की जातियां-प्रजातियां पेट भरने के लिए अन्न पर ही निर्भर होती हैं, इसलिए किसान होना गर्व की बात है। डीएम (dm) ने 43.30 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के दो खेतों में धान की क्राप कटिंग प्रयोग का निरीक्षण किया। इस दौरान पहले खेत में 43.30 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में 17.355 किग्रा और दूसरे खेत में 7.335 किग्रा का उत्पादन हुआ। क्राप कटिंग (crop cutting) के निरीक्षण (inspection) में तहसीलदार सदर दयाराम (daya ram), अपर संख्याधिकारी कृषि अरुण बहुगुणा (Arun bshuguna), स्थानीय राजस्व उप निरीक्षक कुंवर सिंह सैनी (Kunwar singh saini) आदि मौजूद रहे।
110 गांवों में होगा फसल की कटिंग का प्रयोग
जनपद देहरादून (district dehradun) के मैदानी क्षेत्रों में 110 राजस्व ग्रामों (villages) में धान की फसल की कटिंग प्रयोग किया जाएगा। इस डाटा का उपयोग प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (pmfby) के साथ-साथ किसानों को फसल क्षति होने की दशा में उचित मुआवजा व औसत उपज के आंकड़ों में उपयोग किया जाएगा।