डीएम ने किया तहसील सदर का औचक निरीक्षण, मिला गंदगी का अंबार
-जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर व तहसीलदार को सप्ताहभर के अंदर गन्दगी को दूर कर पुताई करने के निर्देश दिए
शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। निरंतर मिल रही शिकायतों की सत्यता को जांचने के लिए जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आज तहसील सदर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसील में गन्दगी का अंबार लगा मिला। जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर व तहसीलदार को सप्ताह भर के अंदर गन्दगी को दूर कर पुताई के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नाजिर को खता-खतौनी, खसरा आदि फाईलों के रखरखाव व आर-6 की लम्बित व इन्ट्री काम तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अमल दरामद का देरी से अंकन, सर्वररूम की गन्दगी, वाशरूम की दुर्दशा को लेकर नाजिर व रजिस्ट्रार कानूनगो को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम को सख्त हिदायत दी कि वह खुद के बैठने, संग्रह अमीनों व लेखपालों की उपस्थिति के बारे में लगातार निरीक्षण करें।
पटवारी कहां है, इसकी जानकारी होगी अंकित
डीएम ने डब्लूबीएन कक्ष में देयों की वसूली के सम्बन्ध में जानकारी ली। लेखपाल कक्ष में बने पटलों में जाकर वहां पर रखे पत्राजादों को सही ढंग से न रखने व वहां गन्दगी पर नाराजगी जताई। उन्होंने प्रत्येक लेखपाल के पटल पर उसके भ्रमण व उपस्थिति का विवरण अंकित करने के साथ ही लेखपाल डायरी भरते हुए प्रत्येक दिन के कार्य विवरण को जांचने निर्देश तहसीलदार को दिए।
व्यवस्था न सुधारने पर होगी कार्रवाई
डीएम ने शासकीय दस्तावेजों को रखरखाव के लिए रिकार्ड रूम बनाने को कहा। उन्होंने लोगों को जारी होने वाली खसरा-खतौनियों, प्रमाण-पत्रों को समयबद्ध रूप से निर्गत करने के निर्देश दिए। लेखपाल कक्ष, मुख्यमंत्री हेल्पलाईन कक्ष, निर्वाचन कक्ष, नजारत, आरसी पटल व विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया। यहां फैली गन्दगी पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि वह फिर निरीक्षण करेंगे यदि व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो सम्बन्धितों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर गोपाल राम बिनवाल व तहसीलदार दयाराम मौजूद रहे।