Fri. Dec 19th, 2025

ब्लैक फंगस को लेकर डीएम ने दिए निर्देश, एक ही अस्पताल में हो इलाज

-डीएम देहरादून आशीष कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस के मामले में मरीजों का पूरा विवरण रखा जाए।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो shabd rath (news)। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों में ब्लैक फंगस संक्रमण के मामले भी आने लगे हैं। एक मरीज की ब्लैक फंगस से मौत भी हो चुकी है। इस स्थिति को देखते हुए डीएम देहरादून डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीजों का इलाज एक ही अस्पताल में करने के निर्देश दिए हैं ताकि अन्य मरीजों में संक्रमण न फैले।

श्रीवास्तव ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस के मामले में मरीजों का पूरा विवरण रखा जाए। मरीज कहां से आया है, इसकी जानकारी भी इसमें होनी चाहिए।

इसके साथ ही डीएम ने निर्देश दिए हैं कि प्रतिदिन कम से कम 10 हजार लोगों की कोरोना की जांच अवश्य की जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रभावी जांच की जाए और उसी के मुताबिक संक्रमण की रोकथाम की व्यवस्था बनाई जाए। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में 15 वर्ष से कम उम्र वालों व गर्भवती महिलाओं को छोड़कर सभी को आइवरमेक्टिन का कोर्स कराया जाए।

श्रीवास्तव ने नाराजगी जताते हुए कहा कि होम आइसोलेशन के बाद भी तमाम लोग बाहर घूम रहे हैं। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *