Mon. Dec 22nd, 2025

डीएम ने चेताया, सर्दी में बढ़ सकता है कोरोना संक्रमण, मास्क पहनें, नहीं तो होगी कार्रवाई

-बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए डीएम ने सभी एसडीएम को दिए निर्देश, नियमों का करवाएं पालन

देहरादून (dehradun)। कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी (DM) डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव (Dr Ashish Kumar Srivastava) ने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्रों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जनता से भी अपील की है कि सर्दी में कोरोना वायरस (kovid-19) का संक्रमण बढ़ सकता है, इसलिए नियमों का पालन करें। विशेष रूप से मास्क जरूर पहनें। कोरोना के लक्षण महसूस होने पर तत्काल डाक्टर से संपर्क करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों-बाजारों में मास्क का उपयोग व सामाजिक दूरी के मानकों का पालन कड़ाई से करना आवश्यक है। पालन करवाने के निर्देश दिए। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

देहरादून जनपद में संक्रमितों की संख्या हुई 21188

जनपद देहरादून में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 21188 हो गयी है। इनमें से 18886 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए है। जबकि, 1395 लोगों का वर्तमान ने इलाज चल रहा है। वहीं, आज जांच के लिए 2680 सैम्पल भेजे गये। जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने पर 122 लोगों का चालान भी किया गया है।

बॉर्डर पर नहीं मिला कोई यात्री पॉजिटिव

जनपद के आशारोड़ी चैक पोस्ट पर बाहरी राज्यों से आने वाले 882 लोगों के सैम्पल लिए गए, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई। कुल्हाल चैक पोस्ट पर भी 85 लोगों के सैम्पल लिए गए, उनमें भी सभी की रिपोर्ट नेगेटिव मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *