डॉक्टर कर रहा था बिजली चोरी, विजिलेंस टीम ने पकड़ा
-स्वास्थ्य विभाग के सरकारी आवास में चेकिंग के दौरान डॉ मनोज कुमार तिवारी के आवास पर बिजली चोरी पकड़ी गई। यहां पोल से सीधे दो केबिल की कटिया डालकर 4.537 किलोवाट बिजली भार की चोरी की जा रही थी। टीम ने 25 मीटर केबिल को काटकर सीज कर दिया।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। हल्द्वानी में बिजली विभाग विजिलेंस टीम ने पुराने जिला अस्पताल परिसर में छापामारी की। इस दौरान जिला अस्पताल में तैनात फिजीशियन डॉ मनोज कुमार तिवारी के सरकारी आवास सहित छह घरों में बिजली चोरी पकड़ी है। टीम ने बिजली चोरी के सभी आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
उपखंड अधिकारी वितरण उपखंड प्रथम अंशुल मदान ने गत 11 अक्तूबर को अवर अभियंता सर्किल विद्युत उपकेंद्र राजेश सैनी, सहायक अभियंता सतर्कता और ओम प्रकाश शर्मा अवर अभियंता सतर्कता कुमाऊं परिक्षेत्र हल्द्वानी के साथ पुराना जिला अस्पताल परिसर में छापामारी की। स्वास्थ्य विभाग के सरकारी आवास में चेकिंग के दौरान डॉ मनोज कुमार तिवारी के आवास पर बिजली चोरी पकड़ी गई। यहां पोल से सीधे दो केबिल की कटिया डालकर 4.537 किलोवाट बिजली भार की चोरी की जा रही थी। टीम ने 25 मीटर केबिल को काटकर सीज कर दिया। वर्तमान में डॉ तिवारी जिला अस्पताल में फिजीशियन के पद पर तैनात हैं। टीम ने छापामारी के दौरान इसके अलावा पांच अन्य घरों में भी बिजली चोरी पकड़ी।
उपखंड अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने फिजीशियन डॉ मनोज कुमार तिवारी, संजयनगर खेड़ा की अनिता साना, शास्त्रीनगर निवासी सुनीता देवी, संजयनगर खेड़ा निवासी रामेश्वर गौड़ और वहीं रहने वाले माधव हल्दार, संतोष कुमार के विरुद्ध बिजली चोरी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।