Fri. Nov 22nd, 2024

कोविड काल में अभूतपूर्व सेवाओं के लिए चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरुकता अभियान (उत्तराखंड) की ओर से रायपुर देहरादून में कोविड की प्रथम व दूसरी लहर में अभूतपूर्व सेवाओं के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर के चिकित्सकों, फार्मिसिस्ट, स्टॉफ नर्स, एएनएम व सफाई कर्मचारियों को ‘कर्मवीर योद्धा सम्मान’ से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि टिहरी सांसद महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। रायपुर में दो सौ बीघा स्थित सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि ने फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

महारानी ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र के कई स्टॉफ कोरोना संक्रमित होने के बाद भी दोबारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के साथ-साथ संक्रमण के दौरान आमजन का मनोबल बनाये रखा। आप के सम्मान से औरों को भी कठिन परिस्थितियों में दूसरों की मदद करने की प्रेरणा मिलती है, यही मानव धर्म भी है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान आप लोगों ने अपनी ड्यूटी निभाने में कोई भी कसर बाकी नहीं रखी। कई ऐसे कर्मचारी व चिकित्सक भी रहे, जिनके स्वयं के परिजन भी इस भीषण महामारी में काल के ग्रास में समा गए। लेकिन, इन्होंने अपने कर्त्तव्यों के निर्वहन में कोई कमी बाकी नहीं रखी।

कार्यक्रम का संचालन प्रदेश अध्यक्ष प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान (उत्तराखंड) विनोद खंडूड़ी ने किया। इस अवसर पर डॉ शैलजा भट्ट (निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण-उत्तराखंड), डॉ मनोज उप्रेती (मुख्य चिकित्सा अधिकारी-देहरादून), डॉ आरपी खंडूड़ी (संयुक्त निदेशक), डॉ प्रताप सिंह रावत (चिकित्सा अधीक्षक-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,रायपुर), बलराज नेगी (गढ़वाली फ़िल्म कलाकार), बीएस रावत (प्रदेश उपाध्यक्ष-प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान, उत्तराखंड), अंकित रौथाण (प्रदेश महासचिव, प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान उत्तराखंड), राजेश सिंह राणा (समाजसेवी), अजय तिवारी (राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी), हेमंत बुटोला (सामाजिक कार्यकर्ता), राजेश रावत (सामाजिक कार्यकर्ता) मुख्य रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *