खनन ठेकेदारी में पार्टनरशिप के नाम पर हड़पे 51 लाख रुपए, आरोपी संजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। खनिज पट्टा संचालन (ठेकेदारी) में पार्टनरशिप के नाम पर 51 लाख रुपये से अधिक की ठगी के मामले में डोईवाला थाना पुलिस ने संजय कुमार प्रजापति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले में जांच कर रही। लेकिन, अभी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
भानियावाला (निकट बसन्त ढाबा) निवासी संजय कुमार प्रजापति पुत्र फूल सिंह ने प्रवीन कुमार, जितेन्द्र कुमार व सुरेन्द्र कुमार कक्कड़ निवासी डोईवाला व राहुल लोधी निवासी विकासनगर से सुद्धोंवाला देहरादून में खनिज पट्टा संचालन में पार्टनरशिप करने को कहा। अधिक कमाई का हवाला देते हुए उक्त लोगों से लगभग 51 लाख रुपए से अधिक रकम इकट्ठी की।इसका बाकायदा एग्रीमेंट बनाया गया। लेकिन, संजय प्रजापति ने उक्त लोगों को एग्रीमेंट के समय के अनुसार रकम के लाभ का रुपया नहीं दिया। इस पर उक्त चारों लोग संजय कुमार प्रजापति के पट्टा संचालन के लिए बताए पते पर गए। वहां जाकर उनके होश उड़ गए, उन्हें पता चला कि संजय प्रजापति ने जिस पट्टे के नाम पर उनसे रुपया इकट्ठा किया है, उसने उस तरह का कोई काम ही शुरू नहीं किया है।
संजय की असलियत जानने के बाद प्रवीन कुमार, जितेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र कुमार कक्कड़ व राहुल लोधी ने मामले की शिकायत पुलिस दर्ज करवाने की बात कही। इस पर संजय ने रुपया वापस करने की बात कही। लेकिन, उसने रुपया नहीं लौटाया और मामले की ताकत रहा। कुछ दिन बाद संजय प्रजापति ने 50 लाख रुपए के चेक दिए। लेकिन, संजय के बैंक खाते में रुपया न होने के कारण चेक बाउंस हो गए। इसके बाद रुपया मांगे पर संजय ने उक्त लोगों को फोन पर जान से मारने की धमकी दी।
406 व 506 में मुकदमा दर्ज
संजय प्रजापति के रुपया हड़पने व जन से मारने की धमकी के बाद प्रवीन कुमार, जितेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र कुमार कक्कड़ व राहुल लोधी ने डोईवाला थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर संजय कुमार प्रजापति के खिलाफ धारा 406 व 506 में मुकदमा दर्ज किया है।
नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुका है आरोपी
प्रवीन कुमार, जितेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र कुमार कक्कड़ व राहुल लोधी ने आरोप लगाया कि संजय कुमार प्रजापति खुद को आरएसएस का नेता बताता है और नेतागिरी की धमकी देता है। उन्होंने बताया कि संजय ने वर्ष 2018 में नगर पालिका डोईवाला के चुनाव में पालिका अध्यक्ष पद के लिए चुनाव भी लड़ा था।