Thu. Jan 29th, 2026

दून मेडिकल अस्पताल ने गर्भवती को थाने दी पुरुष की जांच रिपोर्ट

-दून मेडिकल अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग में लापरवाही। प्रभावित दंपत्ति ने चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय में की शिकायत।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। राजकीय दून मेडिकल अस्पताल (दून हॉस्पिटल) के पैथोलॉजी विभाग की भारी लापरवाही उजागर हुई है। विभाग ने एक गर्भवती को किसी पुरुष की जांच रिपोर्ट थमा दी गई। उन्होंने दोबारा अस्पताल जाकर अपनी रिपोर्ट मांगी। लेकिन, अस्पताल में गर्भवती की जांच रिपोर्ट ही नहीं थी। उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय में मामले की शिकायत की है।

मंगलवार को हाथीबड़कला निवासी एक युवक अपनी गर्भवती पत्नी को जांच के लिए दून अस्पताल ले गया। स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की डॉक्टर की पर मंगलवार को ही अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग में महिला ने जांच के लिए सैंपल दिए।

बुधवार को युवक पत्नी को साथ जांच रिपोर्ट लेने अस्पताल गए। एक रिपोर्ट गुरुवार को मिलनी थी। इसलिए उन्होंने रिपोर्ट डॉक्टर नहीं दिखाई और घर आ गए। घर में उन्होंने देखा तो जांच रिपोर्ट में पत्नी की जगह किसी पुरुष का नाम था। युवक जांच रिपोर्ट के पर्चे लेकर पैथोलॉजी विभाग में आते। उन्होंने पुरुष की जांच रिपोर्ट वापस करते हुए अपनी पत्नी की जांच रिपोर्ट मांगी। लेकिन, हैरत की बात थी कि युवक की पत्नी के नाम की जांच रिपोर्ट नहीं मिली।

चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय के हस्तक्षेप पर युवक जांच के लिए दोबारा से पत्नी के सैंपल दिये। अस्पताल कर्मियों का कहना है कि पैथोलॉजी विभाग में अक्सर गड़बड़ी सामने आती रहती हैं। औसतन चार मामले रोज की इस तरह गड़बड़ी के आ रहे हैं। इससे मरीज परेशान रहते हैं।

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ केसी पंत का कहना है कि गड़बड़ी रोकने के लिए पैथोलॉजी विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं ताकि भविष्य में गलतियां न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *