Fri. Nov 22nd, 2024

बलात्कार के दो आरोपियों को दून पुलिस बिजनौर से दबोच कर लाई, पीड़िता गर्भवती

-भगत सिंह कालोनी रायपुर देहरादून निवासी युवती के साथ तीन युवकों ने कई बार किया बलात्कार, पीड़िता हुई गर्भवती, उसे नहीं पता कि गर्भ में पल रहा बच्चा किसका है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

देहरादून (dehradun)। युवती के साथ बलात्कार (rape) के दो आरोपियों को देहरादून पुलिस (Doon police) उत्तर-प्रदेश के बिजनौर से पकड़ कर (arrested) देहरादून लाई। पुलिस ने दोनों को कोर्ट (court) पेश किया, जहां से उन्हें जेल (jail) भेज दिया गया है। वहीं, भगत सिंह कालोनी देहरादून निवासी पीड़िता गर्भवती (pregnant) है। लेकिन, उसे नहीं पता कि बच्चा किसका है।
घटना भगत सिंह कालोनी रायपुर देहरादून (bhagat singh colony raipur dehradun) की है। यहां पीड़िता के मकान पर आरोपी खुर्शीद अहमद (30) पुत्र सलीफ और शहीद अहमद (31) उर्फ सन्नू पुत्र कफील अहमद दोनों ग्राम चिड़िया चांडक थाना किरतपुर जनपद बिजनौर उत्तर-प्रदेश (bijnaur Uttar Pradesh) के मूल निवासी एक वर्ष से किरायेदार हैं। पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया गया कि खुर्शीद अहमद (Khurshid Ahmad), शहीद अहमद (Shahid Ahmed) व घर के पास रहने वाले एक अन्य युवक ने डरा धमकाकर शारीरिक संबंध बनाए। इन तीनों ने कई बार उसके साथ बलात्कार किया। डॉक्टर ने उसे सात-आठ महीने की गर्भवती बताया है। यह बच्चा किसका है, मुझे मालूम नहीं है, क्योंकि, युक्त तीनों ने कई बार मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं।

पीड़िता की बहन ने ईमेल कर दी तहरीर

बलात्कार पीड़िता की दिल्ली निवासी बहन ने पुलिस को गत 30 नवंबर सोमवार को ई-मेल कर बलात्कार की तहरीर दी। बताया गया कि मेरी बहन, मां के साथ भगत सिंह कॉलोनी रायपुर में रहती है। हमारा किराएदार कई दिनों से मेरी अविवाहित बहन का शारीरिक शोषण कर रहा है। मेरी बहन गर्भवती है। मेरी मां व बहन डर के मारे किसी से शिकायत नहीं कर पा रहे हैं। ई-मेल पर तत्काल संज्ञान लेते हुए डीआईजी/एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने थाना रायपुर को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। उप निरीक्षक भावना कर्नवाल को जांच सौंपी गई।

पुलिस ने 24 घंटे में आरोपियों को किया गिरफ्तार

गत 30 नवंबर को ईमेल तहरीर मिलने पर डीआईजी/एसएसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष रायपुर ने मुकदमा दर्ज किया। तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठित की गौ। पुलिस टीम ने 24 घंटे के अंदर आरोपी खुर्शीद अहमद व शहीद अहमद उर्फ सन्नू को बिजनौर गिरफ्तार कर लिया। जबकि, तीसरा आरोपी फरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *