Fri. Nov 22nd, 2024

दून विश्वविद्यालय और आईईसीएसएमई के बीच हुआ कामधेनु समझौता

-दून विश्वविद्यालय देहरादून और आईईसीएसएमई अयोध्या (उत्तर प्रदेश) के बीच शोध एवं शिक्षण को लेकर हुआ समझौता

देहरादून dehradun। दून विश्वविद्यालय (Doon university) देहरादून और आईईसीएसएमई (इंडो यूरोपियन चेंबर ऑफ स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज) अयोध्या (उत्तर प्रदेश) के बीच शोध एवं शिक्षण को लेकर कामधेनु चेयर का द्विपक्षीय समझौता (Mou) हुआ है। द्विपक्षीय समझौता पत्र पर आईईसीएसएमई (iecsme) की जनरल सेक्रेटरी लक्ष्मी ठाकुर (laxmi thakur) सिंघल व दून विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मंगल सिंह मंद्रवाल (Dr mangal Singh mandrawal) ने पर हस्ताक्षर किए।

उद्यमिता विकास का मॉडल कर पाएंगे तैयार, मिलेगा रोजगार

दून विश्वविद्यालय के कुलपति (vice chancellor Doon university) प्रो सुनील जोशी (Pro Sunil Joshi) ने कहा कि समझौते से दून विश्वविद्यालय के विद्यार्थी व शिक्षक इंडो यूरोपियन चेंबर ऑफ स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज संस्था के साथ मिलकर राज्य के विकास के लिए प्रभावी व कारगर उद्यमिता विकास का मॉडल तैयार कर पाएंगे। इसके तहत राज्य के युवाओं को रोजगार पाने में सुविधा होगी।
उन्होंने कहा कि समझौते के तहत गांव में किसानों की आय को दोगुना करना, सतत जल प्रबंधन प्रणाली विकसित करना, रिवर्स पलायन के लिए युवाओं को प्रेरित करना, कम लागत पर स्वच्छता के विकल्प विकसित करना, कुशल कचरा डिस्पोजेबल सिस्टम को विकसित करना, डिजिटल लेनदेन के लिए युवाओं को जागरूक करना, महिला क्लब के माध्यम से महिलाओं के सामाजिक व आर्थिक मुद्दों में योगदान, पर्यटन संवर्धन के अभिनव प्रयोग आदि शामिल हैं।

शिक्षकों को मिलेगा शोध का मौका

प्रबंध शास्त्र विभाग के अध्यक्ष व अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो एचसी पुरोहित (Pro HC purohit) ने कहा कि यह समझौता प्रबंध विज्ञान के विद्यार्थियों व सोशल साइंस के विद्यार्थियों को उद्यमिता विकास, स्वरोजगार, ग्रामीण विकास के क्षेत्र में कार्य करने के अवसर प्रदान करेगा। साथ ही शिक्षकों को भी शोध के अवसर उपलब्ध होंगे।

इस अवसर पर सहायक कुलसचिव नरेंद्र लाल, मनोज कुमार सिंह, निखिल गर्ग, योगेंद्र सिंह नेगी सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *