डॉ ब्रह्मानंद तिवारी ‘अबधूत’ का एक गीत… क्यों चुराई नींद रातों की हमें समझाइये
डॉ ब्रह्मानंद तिवारी ‘अबधूत’
मैनपुरी, उत्तर प्रदेश
——————————————
क्यों चुराई नींद रातों की हमें समझाइये
बरसता सावन है आँखों से करीब आ जाइये।।
गीत गाते हैं ये झरने दिल मेरा मदहोश है
छेड़ता है पवन आँचल आसमां ख़ामोश है
तपते रेगिस्तान पर बनकर घटा छा जाइये
बरसता सावन है आँखों से करीब आ जाइये।
ढूँढ़ते हैं नैन मेरे तुमको सूनीं राह में
आ भी जाओ ओ मेरे हमदम मिलन की चाह में
चाँदनीं रातें कटेंगी किस तरह समझाइये
बरसता सावन है आँखों से करीब आ जाइये।
ये तो बेगानीं है दुनिया हम किसे अपना कहें
प्राण हो तुम मेरे तुम बिन हम यहाँ कैसे रहें
ये मिलन की है घड़ी आ जाओ ना तड़पाइये
बरसता सावन है आँखों से करीब आ जाइये।
तुम बता दो हम किसे अपना कहें संसार में
लुट गईं खुशियाँ मेरी तुम बिन इसी परिवार में
अब तो ब्रम्हानन्द, आकर फिर न वापस जाइये।
बरसता सावन है आँखों से करीब आजाइये।।