Fri. Nov 22nd, 2024

आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ धन सिंह रावत तीन दिवसीय गढ़वाल दौरे पर

-आपदा सम्बन्धी तैयारियों की समीक्षा करेंगे धन सिंह। किसी भी आपदा की स्थिति से त्वरित निपटने के लिए विभागीय अधिकारीयों को आवश्यक निर्देश देंगे।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री डॉ धन सिंह रावत 21 मई से 23 मई तक गढ़वाल मंडल के दौरे पर रहेंगे। विभिन्न जनपदों में विभागीय अधिकारीयों व स्थानीय प्रशासन के साथ आपदा प्रबन्धन सम्बन्धी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। आकस्मिक आपदा की स्थिति में विभाग की तैयारियों की समीक्षा करते हुए विभागों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता की भी जानकारी लेंगे।

विभागीय मंत्री डॉ धन सिंह ने मीडिया को दिए बयान में कहा है कि उत्तरखण्ड आपदा की दृष्टि से अत्यन्त संवेदनशील राज्य है। प्राकृतिक आपदाओं को हम रोक नहीं सकते। लेकिन, आपदा प्रबन्धन की पूर्व व समुचित तैयारी से इसके प्रभावों को कम किया जा सकता है। आपदा के बेहतर प्रबंधन के द्वारा संभावित जान माल की क्षति को कम किया जा सकता है। इसलिए इसकी पूर्व तैयारी आवश्यक है। सरकार पूरी तरह से सजग और प्रयत्नशील है और विभाग को इस दिशा में और सशक्त व संसाधन युक्त बनाया जा रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि आपदा प्रबंधन के लिए पूर्व सूचना प्रणाली को मजबूत करते हुए जनसहभागी बनाने की आवश्यकता है। इसके प्रत्येक जनपद में सामुदायिक रेडियो की स्थापना सहित अनेक प्रयास किये जा रहे हैं।

रैणी गांव भी जाएंगे आपदा प्रबंधन मंत्री

दौरे के दौरान विभागीय मंत्री आपदा प्रभावित उर्गम घाटी, आपदाग्रस्त क्षेत्र रैणी गाँव व आपदाग्रस्त क्षेत्र तपोवन का भी निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाओं की स्थिति का परीक्षण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *