Fri. Nov 22nd, 2024

आपदा प्रभावित 271 परिवारों का होगा पुनर्वास

-शासन ने पुनर्वास के लिए 75 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। चमोली और उत्तरकाशी में बाढ़ सुरक्षा के लिए 47 लाख जारी।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। विस्थापन एवं पुनर्वास नीति के तहत राज्य सरकार ने पिछले चार महीने में 271 आपदा प्रभावित परिवारों के विस्थापन की मंजूरी दी हदी। साथ ही विस्थापन के लिए 75 करोड़ रुपए की धनराशि जारी कर दी है। इस राशि पिथौरागढ़ जनपद के 185 परिवार, रुद्रप्रयाग के 76 परिवार, बागेश्वर के 6 व अल्मोड़ा जिले के 4 परिवारों का विस्थापन किया जायेगा। राज्य सरकार ने सिंचाई विभाग बाढ़ नियंत्रण के तहत चमोली व उत्तरकाशी जिलों की चार योजनाओं के लिए के बाढ़ सुरक्षा योजना के तहत 47 लाख की धनराशि भी जारी की है।

आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि विभिन्न दैवीय आपदाओं से प्रभावित परिवारों का विस्थापन एवं पुनर्वास का कार्य तेजी से चल रहा है। प्रदेश की पुनर्वास एवं विस्थापन निति के अंतर्गत राज्य सरकार ने पिछले चार माह में 271 परिवारों के विस्थापन की स्वीकृति दी है। पिथौरागढ जनपद के अंतर्गत 6 तहसीलों के 185 परिवारों के विस्थापन को मंजूरी मिली है। जिसके लिए 7 करोड़ 85 लाख 20 हजार की धनराशि जारी कर दी है। रुद्रप्रयाग जनपद के 76 परिवारों का विस्थापन किया जायेगा,जिसमें जखोली तहसील के सिरवाड़ी गांव का एक परिवार और पांजणा गांव के दो परिवार, ऊखीमठ तहसील के अंतर्गत उषाड़ा गांव के 72 परिवार व धारतोन्दला का एक परिवार शामिल है।

रुद्रप्रयाग जनपद के आपदा प्रभावित 76 गांवों के लिए 3 करोड़ 24 लाख 35 हजार की धनराशि शासन स्तर पर स्वीकृत की गई है। पुनर्वास नीति के तहत बागेश्वर जनपद की गरुड़ तहसील के जाख गांव के दो परिवार व बागेश्वर गांव के 4 परिवारों का विस्थापन किया जायेगा, जिसके लिए 25 लाख 50 हजार की धनराशि स्वीकृत की गई है। जबकि, अल्मोड़ा जनपद के भैसियाछाना के तोक खैरखेत के 4 परिवारों के विस्थापन के लिए 16 लाख 40 हजार धनराशि स्वीकृत की गई है।

डा. रावत ने बताया कि अब तक कुल 271 परिवारों के विस्थापन की स्वीकृत दी जा चुकी है। जिसके लिए राज्य सरकार ने कुल 74 करोड़ 98 लाख 20 हजार की धनराशि स्वीकृति कर दी है। उन्होंने बताया कि इसके लिए राज्य आपदा मोचन निधि से रूपये 13 करोड, विश्व बैंक सहयतित डिजास्टर रिकवरी प्रोजेक्ट के तहत रूपये 50 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। इसके अलावा चमोली एवं उत्तरकाशी में चार योजनाओं के लिए सिंचाई विभाग के अंतर्गत बाढ़ सुरक्षा योजनान्तर्गत 46 लाख 75 हजार रूपए का आवंटन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *