डॉ ऋचा काम्बोज बनी ललित कला अकादमी के कार्यकारी बोर्ड की सदस्य
देहरादून (dehradun)। डॉ ऋचा काम्बोज (Dr richa Kamboj) को राष्ट्रीय ललित कला अकादमी (national Lalit Kala acedmy) के कार्यकारी बोर्ड का सदस्य चुना गया है। विदित है कि डॉ काम्बोज उत्तराखंड से राष्ट्रीय ललित कला अकादमी की जनरल काउंसिल की सदस्य हैं।

डॉ ऋचा काम्बोज प्रख्यात कलाकार, कला इतिहासकार हैं और वर्तमान में एमकेपी (पीजी) कॉलेज देहरादून (Mkp Pg college dehradun) में चित्रकला विभाग में विभागाध्यक्ष व एसोसिएट प्रोफेसर हैं। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी व सेमिनार के आयोजन, उत्तराखंड में काष्ठ के मंदिरों की कला व वास्तुकला पर शोध एवं प्रकाशन, कला के क्षेत्र में अन्य कई महत्वपूर्ण प्रकाशनों व कला के क्षेत्र में अतुल्य योगदान के लिए अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है ।
