Fri. Nov 22nd, 2024

मुख्य सचिव संधू के सचिवालय अधिकारियों को निर्देश, कोई भी फाइल या प्रस्ताव न लटकाएं

-उत्तराखंड के नव नियुक्त मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने आज पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने सचिवालय अधिकारियों की बैठक ली और कामकाज को लेकर निर्देश जारी किए। संधू ने आज मीडिया से भी बातचीत की।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने आज पदभार संभाल लिया। चार्ज संभालने के बाद उन्होंने सचिवालय के अधिकारियों के साथ बैठक की। संधू ने स्पष्ट कहा कि कोई भी फाइल या प्रस्ताव लटकाया नहीं जाना चाहिए। वहीं, जनप्रतिनिधि के साथ सामंजस्य आवश्यक है, तभी विकास के काम रफ्तार से होंगे।

संधू के अधिकारियों को सरकार की ओर से बनाई गई योजनाओं को धरातल पर उतारने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सभी सकारात्मक होकर काम करें, इससे ऊर्जा भी बनी रहेगी और काम भी बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता राज्य का विकास है और उन्हें धरातल उतारने का काम अधिकारी कर्मचारियों का है। सभी राज्य के विकास के लिए काम करें। संधू के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन प्रतिनिधियों के साथ ही मीडिया के साथ भी समन्वय बनाकर चलें।

मीडिया से रूबरू हुए मुख्य सचिव

मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने अपने काम शुरू करने के पहले दिन मीडिया से भी बातचीत की। उन्होंने कहा है कि उनका अधिक से अधिक फोकस रोजगार पर होगा। कोविड काल में रोजगार सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। कोई भी फ़ाइल या प्रस्ताव लटका न रह जाये यह उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस सम्बन्ध अधिकारियों की भी निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों की ओर से जनप्रतिनिधियों के कामों को प्रमुखता न दिए जाने के सवाल पर मुख्य सचिव ने कहा है कि सभी अधिकारी जनप्रतिनिधि से तालमेल नहीं बिठा पाते, ऐसा नहीं है। कुछ अधिकारी बहुत बेहतर तालमेल जनप्रतिनिधियों के साथ बिठाते हैं। जो अधिकारी तालमेल नहीं बिठा पाते हैं उन्हें समझाया जाएगा ताकि यह शिकायत दूर हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *