दृष्टि दिव्यांगों को आपदा से बचाव के प्रशिक्षण में आगे आया नागरिक सुरक्षा कोर
देहरादून। दृष्टि दिव्यांगों को बाढ़, भूकम्प, अग्निकाण्ड जैसी आपदाओं से बचाव हेतु नागरिक सुरक्षा कोर ने प्रशंसनीय पहल की जिसमें स्वयं उपनियंत्रण सी0एस0 बौंठियाल ने दिव्यांगों को व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया।
रक्तदान से लेकर वृद्धजनों की सेवा में सदैव जुटे रहने वाले योगेश अग्रवाल के प्रयासों से सम्पन्न एक दिवसीय कार्यशाला राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांग जन सशक्तीकरण संस्थान देहरादून में आयोजित हुई जिसमें आदर्श अंध बाल विद्यालय के अध्यापकों, छात्रावास स्टाफ व छात्र-छात्राओं को पेट्रोल की आग बुझाना, कृत्रिम श्वांस देकर बेहोश की जान बचाना, ध्वस्त भवन की ऊपरी मंजिल से घायलों को एक रस्सी के सहारे से नीचे उतारने जैसे कार्यों का सैद्धान्तिक व व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में डा0 जसमेर सिंह, डा0 सुरेन्द्र ढालवाल, डा0 पंकज कुमार, राजकुमार आदि ने अपना सक्रिय योगदान दिया।