Fri. Nov 22nd, 2024

दूल्हा शादी के मंडप के बजाय पहुंचा कोविड सेंटर, शादी के दिन रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

-बागेश्वर के गरुड़ क्षेत्र की घटना, शादी के लिए 4 दिन पहले ही मुंबई से आया था युवक

शब्द रथ न्यूज। रात को मेहंदी की रस्म में सब जमकर नाचे। सुबह दूल्हे को बारात लेकर दुल्हन के घर जाना था। लेकिन, इसके उलट सुबह दूल्हे को स्वास्थ्य विभाग की टीम उठाकर कोविड़ सेंटर ले गई। दरसअल, शादी के दिन ही दूल्हे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई, जिस कारण दूल्हे की शादी नहीं हो पाई।
घटना बागेश्वर जनपद के गरुड़ तहसील की है। वहां एक युवक की 23 नवंबर शादी होनी थी। चार दिन पहले ही युवक शादी के लिए मुंबई से घर आया था। सरकारी मानकों के तहत उसने कोरोना की जांच करवाई थी। शादी के दिन ही यानी युवक की रिपोर्ट आ गई। रिपोर्ट में युवक कोरोना पॉजिटिव निकला। इससे स्वास्थ्य विभाग के हाथ पैर फूल गए। क्यूंकि युवक की शादी थी। शादी में भीड़ जुटी तो बड़ी तादात में लोग कोरोना संक्रमित हो जाएंगे। आनन फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम गरुड़ पहुंची और युवक को कोविड सेंटर में भर्ती कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *