उत्तराखंड को मिलेगा ई-गवर्नेंस अवॉर्ड, योगी आदित्यनाथ देंगे सम्मान
-ई-मंत्रिमंडल (e-cebinet) के लिए दिया जाएगा अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस। 12 फरवरी को लखनऊ में आयोजित होगा सम्मान समारोह
देहरादून (Dehradun)। उत्तराखंड को 18वें सीएसआई एसआईजी ई-गवर्नेस अवार्ड 2020 (e-governance award) के लिए चुना गया है। राज्यों की श्रेणी में ई-मंत्रिमंडल (e-cebinet) के लिए अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस दिया जाएगा। लखनऊ में 12 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड गोपन विभाग के अधिकारी अवार्ड प्राप्त करेंगे। उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (up CM yogi Adityanath) कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।
नाॅन-प्रोफिट सोसायटी सीएसआई ई-गवर्नेस में विभिन्न श्रेणियों में बेहतर कार्य के लिए अवार्ड देती हैं। उत्तराखंड में ई-कैबिनेट की पहल को ई-गवर्नेस की दिशा में बड़ा कदम मानते हुए अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया जाएगा। संस्था की ओर से इसे बेस्ट प्रेक्टीसेज के तहत अन्य राज्यों के साथ भी साझा किया जाएगा।