नीरज चोपड़ा के भाले की एक करोड़ तो सुहास के रैकेट की बोली लगी 10 करोड़
-संस्कृति मंत्रालय की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पिछले दो सालों में मिले उपहारों व स्मृति चिह्नों की ई-नीलामी की जा रही है। इसके लिए आज यानी शुक्रवार से बोली लगनी शुरू हो गई है। ई-नीलामी में टोक्यो ओलंपिक और पैराओलंपिक के खिलाड़ियों के ग्लब्स, रैकेट व अन्य चीजों को भी शामिल किया गया है।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rarh news)। संस्कृति मंत्रालय की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पिछले दो सालों में मिले उपहारों व स्मृति चिह्नों की ई-नीलामी की जा रही है। आज यानी 17 सितंबर से शुरू ई-नीलामी सात अक्टूबर तक चलेगी। इसमें मोदी को मिले उपहारों, स्मृति चिह्नों, उनकी जैकटों व अन्य सामान को शामिल किया गया है। नीलामी में कुल 2700 से ज्यादा चीजें शामिल हैं। ई-नीलामी से मिली रकम को नमामि गंगे मिशन में इस्तेमाल किया जाएगा।
ई नीलामी में खिलाड़ियों के उपकरणों को हाथोंहाथ लिया जा रहा है। टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा के भाले की बोली 1 करोड़ 20 लाख पहुंच चुकी है। जबकि, पहली बार क्वालिफाई करने वाली भवानी देवी की फेनसिंग, पैरा ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा नागर व सिल्वर मेडलिस्ट सुहास एलवाई के रैकेट की बोली 10-10 करोड़ तक पहुंच गई है। मुक्केबाज लवलीना के बॉक्सिंग ग्लब्स भी 1 करोड़ 80 लाख के पार जा चुके हैं। सुमित एंटिल के भाले की बोली एक करोड़ तो खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ के फ्रेम की बोली भी एक करोड़ तक पहुंच चुकी है।