देहरादून, हरिद्वार के बाद अब पिथौरागढ़ में भूकंप
-पिथौरागढ़ जनपद में शुक्रवार तड़के भूकंप आया। 2.6 रही भूकंप की तीव्रता। भूकंप से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।
देहरादून (dehradun)। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद (district pithauragarh) में शुक्रवार तड़के (Friday morning) भूकंप (earthquake) के झटके महसूस किए गए। मिली जानकारी ने अनुसार रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.6 मापी गई। भूकंप से किसी तरह ने नुकसान की खबर नहीं है।
तड़के करीब 3:10 मिनिट पर पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र बहादराबाद ब्लाक के औरंगाबाद क्षेत्र का डालूवाला गांव था।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले देहरादून और हरिद्वार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। ऐसे में उत्तराखंड में किसी बड़े भूकंप की आशंका है।