30 मिनट से अधिक नहीं होगी ऑनलाइन पढ़ाई, मानव संसाधन मंत्रालय ने जारी की गाइड लाइन
देहरादून। लॉक डाउन के चलते कराई जा रही ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने गाइड लाइन जारी की है। इसके हिसाब से छोटे बच्चों यानी नर्सरी व केजी के छात्र छात्राओं को एक दिन में 30 मिनट ही ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा। इससे अधिक बोझ बच्चों पर नहीं डाला जाएगा।
कक्षा एक से 8वीं तक के छात्र छात्राओं को प्रतिदिन 30 से 45 मिनट के दो पीरियड पढ़ाए जाएंगे। जबकि, 9 वीं से 12 वीं तक के छात्र छात्राओं को एक दिन में 30 से 45 मिनट के चार पीरियड पढ़ाए जाएंगे। अब तक विद्यालय छोटे बच्चों को ही ढाई से तीन घंटे ऑनलाइन पढ़ा रहे थे। लेकिन, अब मानव संसाधन विकास मंत्रालय की गाइड लाइन के हिसाब से ही विद्यालयों को ऑनलाइन पढ़ाई करवानी होगी। मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का कहना है कि बच्चों का शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना पहली प्राथमिकता है। ऑनलाइन पढ़ाई के लिए जारी निर्देश के तहत ही ऑनलाइन पढ़ाई होगी। सीबीएसई बोर्ड, केंद्रीय विद्यालय व नवोदय विद्यालय के साथ ही सभी राज्यों के राज्य शिक्षा बोर्ड को नई गाइड लाइन के हिसाब से ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था करनी होगी।